18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने डीपी चोरी करने के लिए पोल से नीचे गिराया, गांववाले पहुंचे तो उड़े होश

राजस्थान के जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन राजावास के पास डीपी चोरी करने के लिए उसे पोल से नीचे गिरा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
dp_theft.jpg

राजावास। राजस्थान के जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन राजावास के पास मंगलवार अलसुबह डीपी चोरी करने के लिए उसे पोल से नीचे गिरा दिया। इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगाें में जाग हो गई। इनके मौके पर पहुंचने पर चोर मौके पर भाग छूटे। इधर, सूर्यवाटिका की अंबेडकर कॉलोनी के सामने से डीपी चोरी हो गई।

ग्रामीण सांवरमल, मंगल प्रजापत, शंकर प्रजापत ने बताया कि मंगलवार तड़के 3 बजे बिजली गुल हो गई व तेज धमाके की आवाज आई। इसकी आवाज सुनकर बाहर की तरफ देखा तो विद्युत पोल के पास तीन जने खड़े थे। चोरों का पीछा करने पर चोर मौके से भाग छूटे व डीपी को नीचे गिरी हुई छोड़ गए। हालांकि डीपी का ऑयल नीचे बिखर गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की लाखों महिलाओं को स्मार्टफोन का इंतजार, गत वर्ष सितंबर में मिलने थे मोबाइल, कब मिलेगा?

पुलिस व विद्युतकर्मियों को भी सूचना दी, लेकिन शाम तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था। इधर, सूर्यवाटिका की अंबेडकर कॉलोनी के सामने उक्त चोरों ने डीपी चोरी हो गई। डीपी चोरी होने पर विद्युतकर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर आक्रोश जताया। इस दौरान आदित्य, कानाराम प्रजापत, धर्मेंद्र, राकेश चौहान, सूरज यादव आदि ने आक्रोश जताया।

यह भी पढ़ें : 17 साल बाद टूटा बाल विवाह का बंधन, बालिका वधू सोनू ने जीती कानूनी जंग