आपके विधायक राजधानी जयपुर में अब कहां रहेंगे। उनका नया पता क्या है जानना है तो ये वीडियो आपके लिए है। राजस्थान के अधिकांश नवनिर्वाचित विधायकों को नए बने आवास आवंटित कर दिए गए हैं। आपके विधायक का नया पता इस सूची में देख सकते हैं। ज्यादातर विधायकों को राजस्थान विधानसभा के सामने स्थित नए आवासों में ही आवास आवंटित हुए हैं। पहले गांधीनगर,जालूपुरा,विधायक नगर सहित ज्योतिनगर आदि स्थानों पर विधायक रहते थे अब ज्यादातर को ज्योतिनगर यानि विधानसभा के सामने ही आवास मिले हैं जिससे विधायक से मिलने आने वालों को भी सहूलियत रहेगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान को मिली 35 सड़कों की सौगात, इन 3 जिलों में बनेंगी नई सड़कें