
दुकान से हजारो का माल उड़ा कर हवा हुए चोर
पाली/सोजतरोड. जिले के सोजतरोड कस्बे के सुभाष मार्ग पर मंगलवार को किराने की एक दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का माल पार कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकान मालिक भवंरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात चोर दुकान के पीछे बने हुए वेंटिलेटर के रास्ते से दुकान के अंदर घुस गए और वहां से नकद राशि और सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुआ समान और नकदी लगभग 30 हजार से ज्यादा का बताया जा रहा है। कस्बे में नियमित रूप से पुलिस की गस्त होने के बावजूद भी चोर सक्रिय है। जिसके कारण पिछले कुछ महीनों में कस्बे में चोरियों की वारदातें बढ़ गई है।
हाल ही में कुछ समय पहले भी ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ रही वारदात को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था। जिसमें सोजत सीओ तक को आना पड़ा था। इसके बावजूद भी कस्बे में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं चोरियों पर अभी तक किसी तरह का अंकुश नहीं लग पाया है। बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई हैं। जांच के लिए बाजारों में लगे सीसीटीवी को खंगाला रही है। इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस में किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नही हुआ है।
Published on:
07 Aug 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
