जयपुर. छोटीकाशी के अधिकांश वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में रक्षाबंधन पर्व गुरुवार को मनाया गया। शहर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। ठाकुरजी, राधा रानी, सखियों को कई तरह की रंग-बिरंगी और कलात्मक राखी बांधी गई। शृंगार झांकी में ठाकुरजी, राधा रानी और सभी विग्रह को लाल पट्टी पर जड़ाऊ वर्क की स्वर्णिम पीली पोशाक धारण कराई गई तथा विशेष आभूषणों से अलंकृत किया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सर्वप्रथम दूब, रेशम और फूलों की राखी बांधी। राखी बांधने के बाद ठाकुरजी को लड्डू, मीठी मठरी, पंचमेवा और फलों का भोग लगाया गया।