
जयपुर। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन हैकिंग करने तथा सोशल मीडिया अकाउंटस के पासवर्ड क्रेक करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 1 टैबलेट, 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपी जस्ट डायल प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप मोबाइल नबर पर मैसेज कर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते है। डीसीपी (अपराध) कुंदर कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आलम गौरी, किशोरी लाल उर्फ वीरू झोटवाड़ा और सोनू रावतानी करधनी का रहने वाला है। आरोपी आलम गौरी जस्ट डायल पर प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप नंबर का क्यू आर कोड एड करता है।
इसके बाद सोनू रावतानी और किशोरी लाल उर्फ वीरू दोनों इस वाट्सएप अकाउंट को लॉगिन करके चैक करते है तथा एथिकल हैकर के नाम से मैसेज भेजकर फुल फोन एक्सेस, इंस्टाग्राम हैक, कॉल डिटेल्स व अन्य के नाम से लोगों को झांसे में लेकर कन्फर्मेशन एवं अन्य चार्जेज के नाम पर दो हजार से लेकर अधिकतम लाखों रुपए फर्जी बैंक अकाउंटस में क्यूआर कोड के माध्यम से राशि वसूलते थे।
यह भी पढ़ें
Published on:
13 Mar 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

