19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन हैकिंग के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, भोले-भाले लोगों को ऐसे लगाते थे चूना

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन हैकिंग करने तथा सोशल मीडिया अकाउंटस के पासवर्ड क्रेक करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
online-hacking-2

जयपुर। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन हैकिंग करने तथा सोशल मीडिया अकाउंटस के पासवर्ड क्रेक करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन लैपटॉप, 1 टैबलेट, 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

आरोपी जस्ट डायल प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप मोबाइल नबर पर मैसेज कर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते है। डीसीपी (अपराध) कुंदर कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आलम गौरी, किशोरी लाल उर्फ वीरू झोटवाड़ा और सोनू रावतानी करधनी का रहने वाला है। आरोपी आलम गौरी जस्ट डायल पर प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप नंबर का क्यू आर कोड एड करता है।

इसके बाद सोनू रावतानी और किशोरी लाल उर्फ वीरू दोनों इस वाट्सएप अकाउंट को लॉगिन करके चैक करते है तथा एथिकल हैकर के नाम से मैसेज भेजकर फुल फोन एक्सेस, इंस्टाग्राम हैक, कॉल डिटेल्स व अन्य के नाम से लोगों को झांसे में लेकर कन्फर्मेशन एवं अन्य चार्जेज के नाम पर दो हजार से लेकर अधिकतम लाखों रुपए फर्जी बैंक अकाउंटस में क्यूआर कोड के माध्यम से राशि वसूलते थे।

यह भी पढ़ें: गुलाल लगाने पर मना किया तो लाइब्रेरी में छात्र की गला दबाकर हत्या, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने


यह भी पढ़ें

जानलेवा हमले में युवा कांग्रेस नेता की मौत, आईसीयू में उपचार के दौरान तोड़ा दम