31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुरः बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, मौके पर मौत, देखिए हादसे का वीडियो

जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा है।

Google source verification

जयपुर। जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा है। मोहनपुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला दिया। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को अस्पताल की मोर्चरी ले गई। इसके बाद सड़क पर लगा जाम खुल सका।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान लोक परिवहन बस कैलादेवी से जयपुर की ओर जा रही थी, उसी वक्त मोहनपुरा बस स्टैंड के पास बस ने एक मोटरसाइकिल सवार के टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो जनों की बस के टायर के नीचे आने से व एक की मोटरसाइकिल सहित बस के नीचे फंसने है मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। परिजनों ने बताया कि तीनों ही हीरालाल के साले की शादी में शरीक होने के लिए बस्सी इलाके के भोन्यावाला गांव जा रहे थे।

सूचना पर थाना प्रभारी भूपेन्द्र चैधरी समेत पुलिस थाने का जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव उप जिला अस्पताल बस्सी की मोर्चरी में शिनाख्त हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बस्सी थाना इलाके के पाटन गांव निवासी है। मृतकों की हीरालाल बैरवा 25, पंकज बैरवा व अजय बैरवा के रुप में शिनाख्त हो गई है। मृतक अजय के पिता राजूलाल बैरवा ने बस चालक के खिलाफ बस को तेजगति से चला कर बाइक के टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।