
cash
जयपुर
1100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले को लेकर फिर से हलचल है। जोधपुर से एटीएस एवं एसओजी की टीम ने तीन लोगों को पकडा है। तीनों का कंपनी से पुराना नाता है और घोटाले में इन तीनों का भी नाम आ रहा है। तीनों से आज जयपुर के एटीएस हैड क्वाटर में पूछताछ की जाएगी। उधर इस मामले में अब तक दस से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस बीच निवेशक को उनका पैसा वापस मिलने की उम्मीद जगने लगी है।
दरअसल एसओजी एटीएस ने जोधपुर से चार्टर्ड अकाउंटेंट , भाई और उनके बेटे को पकडा है। तीनों को देर रात जयपुर लाया गया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट का संजीव क्रेडिट कॉरपोरेशन से सीधा जुड़ाव बताया जा रहा है। जोधपुर में रहने वाले एक केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी भी इस कंपनी से जुड़े हुए हैें।
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव में करीब 1100 करोड़ों का घोटाला हुआ है। जिसके चलते हजारों निवेशकों की राशि फंस गई। इस मामले का पूरा खुलासा साल 2019 में हुआ था। उसके बाद हडकंप मच गया था। करीब एक लाख 47 हजार निवेशकों ने अपना पैसा कंपनी में लगाया था। कंपनी ने अच्छे रिटर्न का दावा किया था। लेेकिन बाद में मूल रकम ही वापस नहीं मिल सकी।
जांच पड़ताल में सामने आया कि कंपनी से जुड़े बड़े लोगों ने इस पैसे से देश विदेश में जमीन जायदाद ले ली और खुद पर ये पैसा खर्च कर लिया। इस मामले में एसओजी अफसरों का कहना है कि कंपनी की सम्पत्ति सीज कर पैसा देना सरकार का काम है, सरकार इस काम में जुटी हुई है। निवेशकों को पैसा मिलने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।
Published on:
07 Jan 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
