28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की टिप्पणी पर राजस्थान में भड़के लोग, टाइगर जिंदा है के पोस्टर जलाकर की तोडफ़ोड़

अभिनेता सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया गया।

2 min read
Google source verification
Tiger Zinda Hai Controversy

tiger zinda hai protest in rajasthan

जयपुर। राजस्थान में फिल्म पद्मावती का विरोध अभी थमा नहीं था कि अब अभिनेता सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। जयपुर , बीकानेर , नागौर, पाली समते प्रदेश के कई सिनेमा घरों में प्रदर्शन व तोड़फोड़ की घटनाए सामने आई। बता दें कि सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की ओर से दिए गए फिल्म प्रमोशन के दौरान एक साक्षात्कार में वाल्मीकि समाज पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

जलाए पोस्टर, शो करवाया बंद
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का वाल्मीकि युवा संगठन जयपुर शहर की ओर से राजधानी के सिनेमा हॉल राजमंदिर, पारस, अंकुर सहित कई जगह प्रदर्शन कर विरोध जताया।

पांच बत्ती चौराहे पर स्थित राजमंदिर सिनेमाघर में समाज के लोग पहुंचे और वहां सलमान के खिलाफ नारेबाजी कर फिल्म के पोस्टर जला दिए और तोडफ़ोड़ की। इस दौरान शो भी बंद करवाया। प्रदर्शनकारियों ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर कार्रवाई करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

वाल्मीकि युवा संगठन, जयपुर शहर के अध्यक्ष लालू वाल्मीकि ने बताया कि अभिनेता सलमान खान ने जातिसूचक शब्द कहकर समाज को अपमानित किया है, जिससे समाज की भावनाओं को आहत पहुंचा है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक सलमान खान माफी नहीं मागेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

नागौर में भी विरोध
नागौर व डीडवाना में समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूर्व में अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म अभिनेता सलमान खान एवं शिल्पा शेट्टी के वाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने से नाराज समाज के युवाओं ने मकराना के वेलकम सिनेप्लेक्स मल्टीप्लेक्स पहुंच वहां विरोध स्वरूप नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका।

मल्टीप्लेक्स में लगी टाइगर जिंदा फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी गोमाराम चौधरी भी मय जाप्ते के मौके पर मौजूद रहे वहीं मल्टीप्लेक्स मैनेजर शक्ति सिंह ने बताया कि वाल्मीकि समाज के युवाओं के विरोध को देखते हुए मल्टीप्लेक्स में टाइगर जिंदा देखने पहुंचे लोगों को टिकिट के पैसे रिफंड किए जाएंगे।


मंथन सिनेमा के बाहर किया पर्दशन
पाली में सलमान द्वारा की गई टिप्पणी से वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। समाज के लोग मंथन सिनेमा पहुंचे और सलमान की फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध जताया। इस दौरान तोड़फोड़ की और पोस्टर फाडे। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।


बीकानेर के सूरज टॉकीज सिनेमा हॉल में हंगामा
बीकानेर में सूरत टॉकीज सिनेमा हॉल के बाहर समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे युवकों ने सलमान के खिलाफ नारेबाजी कर फिल्म के पोस्टर जला दिए और तोडफ़ोड़ की। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।