22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Price Petrol Diesel : नई कीमतें जारी, राजस्थान में इतना सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए डीजल के भाव

Today Price Petrol Diesel : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की की नई कीमत जारी कर दी है। इस बीच आज यानी बुधवार को कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भावों में कमी आई।

2 min read
Google source verification
petrol_price.jpg

Today Price Petrol Diesel : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की की नई कीमत जारी कर दी है। इस बीच आज यानी बुधवार को कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भावों में कमी आई। राजस्थान की बात करें तो यहां 19 दिसंबर की तुलना में आज पेट्रोल करीब 35 पैसे सस्ता हुआ है। वहीं डीजल की कीमत भी 32 पैसे घटकर 93.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राजस्थान जयपुर की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है। वहीं इससे पहले 11 दिसंबर को राजधानी में पेट्रोल की कीमत घटकर 108.16 हो गई थी।

आज इतनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत


अजमेर- पेट्रोल- 108.19- डीजल- 93.46 रुपए प्रति लीटर
अलवर- पेट्रोल- 109.12- डीजल- 94.28 रुपए प्रति लीटर
उदयपुर- पेट्रोल- 108.92- डीजल- 94.13 रुपए प्रति लीटर
करौली- पेट्रोल- 109.29- डीजल- 94.43 रुपए प्रति लीटर
कोटा- पेट्रोल- 108.69- डीजल- 93.90 रुपए प्रति लीटर
गंगानगर- पेट्रोल- 113.48- डीजल- 98.24 रुपए प्रति लीटर
चितौड़गढ़- पेट्रोल- 108.43 - डीजल-93.68 रुपए प्रति लीटर
चूरू- पेट्रोल- 109.93 - डीजल- 95.03 रुपए प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल- 108.48 - डीजल-93.72 रुपए प्रति लीटर
जालौर- पेट्रोल- 109.65 - डीजल- 94.78 रुपए प्रति लीटर
जैसलमेर- पेट्रोल- 110.83 - डीजल-95.86 रुपए प्रति लीटर
जोधपुर- पेट्रोल- 108.18 - डीजल-93.46 रुपए प्रति लीटर
झालावाड़- पेट्रोल- 109.70 - डीजल-94.81 रुपए प्रति लीटर
झुंझुनूं- पेट्रोल- 110.00 - डीजल- 95.09 रुपए प्रति लीटर
टोंक- पेट्रोल- 109.02 - डीजल- 94.20 रुपए प्रति लीटर
डूंगरपुर- पेट्रोल- 109.99 - डीजल- 95.09 रुपए प्रति लीटर
धौलपुर- पेट्रोल- 108.91 - डीजल- 93.82 रुपए प्रति लीटर
नागौर- पेट्रोल- 109.52 - डीजल- 94.09 रुपए प्रति लीटर
पाली- पेट्रोल- 109.32 - डीजल-94.66 रुपए प्रति लीटर
प्रतापगढ़- पेट्रोल- 109.01 - डीजल- 94.49 रुपए प्रति लीटर
बाड़मेर- पेट्रोल- 110.26 - डीजल-94.21 रुपए प्रति लीटर
बारां- पेट्रोल- 108.34 - डीजल- 95.34 रुपए प्रति लीटर
बांसवाड़ा- पेट्रोल- 110.08 - डीजल- 93.59 रुपए प्रति लीटर
बीकानेर- पेट्रोल- 110.28 - डीजल- 95.17 रुपए प्रति लीटर
बूंदी- पेट्रोल- 108.00 - डीजल-95.35 रुपए प्रति लीटर
भरतपुर- पेट्रोल- 108.32 - डीजल- 93.28 रुपए प्रति लीटर
भीलवाड़ा- पेट्रोल- 108.66 - डीजल-93.55 रुपए प्रति लीटर
राजसमंद- पेट्रोल- 109.17 - डीजल-93.89 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Today Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, राजस्थान में स्थिर हुए दाम, यहां देखें आपके शहर का हाल


सवाई माधोपुर- पेट्रोल- 110.08- डीजल-94.35 रुपए प्रति लीटर
सिरोही- पेट्रोल- 110.07 - डीजल-95.14 रुपए प्रति लीटर
हनुमानगढ़- पेट्रोल- 112.54- डीजल-95.16 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें- Ayushman card : अब केंद्र सरकार का चिरंजीवी की तर्ज पर आयुष्मान भारत कार्ड फोकस, कैंप लगने शुरू


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग