17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 1 October : जानिए आज क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

पढ़े तीन ज्‍योतिषियों से राशिफल स‍मेत फैमिली एस्‍ट्रो स्‍पेशल सिर्फ पत्रिका पर

7 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Kalra

Sep 30, 2023

rashifal_feature_image.jpg

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंक ज्योतिष के अनुसार आज का मूलांक एक है और भाग्यांक जो है जो की एक और आठ के सहयोग से बना है इसके मायने यह है कि आज के दिन के अंदर कार्यों को करने के लिए उत्साह उमंग एकाग्रता और विश्वसनीयता के साथ लगातार क्रम में सफलता का भाव बना रहेगा जिन भी लक्षण को पूर्व में निर्धारित कर लिया गया है उनका पूरा होना लगभग तय मान सकते हैं प्रकृति में एक के बाद एक कार्यों के लिए कार्यतम अपने आप बैठता चला जाएगा सकारात्मक दृष्टिकोण रखा तो लगभग हर कार्य के परिणाम सकारात्मक रहने की संभावना रहेगी इसके साथ ही अपने कार्यों में समयबद्धता का विशेष रूप से ख्याल रखें जिस काम को जितना आवश्यक हो उतना ही समय दें मूलांक 1 3 5 7 और 9 वालों के लिए आज का दिन बेहद सफल रहने की संभावना है


सन साइन के अनुसार आज का दिन कार्यस्थल पर बहुत तेज गतिविधियों का रह सकता है उच्च अधिकारी हो सकता है कि डे नाइट काम करके इतनी खास कार्यों में प्रगति को सुनिश्चित करना चाहे मार्केटिंग से जुड़े लोग अपने लिए विशेष तौर पर नई योजना बनाने और उनका क्रियान्वयन के लिए अथक प्रयास करने के लिए सभी को प्रेरित करते दिखाई दें आज का दिन इसलिए भी बेहतर साबित हो सकता है की ने केवल ग्रुप में बल्कि एकाकी तौर पर भी किए गए कार्यों को अच्छी सफलता मिलने के सहयोग मिलने की संभावना है

मून साइन के अनुसार आज का दिन भावनात्मक तौर पर विशेष सफलता वाला नहीं रहने की संभावना है आज प्रैक्टिकल चीजों के लिए दिन ठीक है भावनात्मक उपलब्धियां को इस महीने में तो तोला जा सकता है कि एक दूसरे की आर्थिक या किसी खास कार्य में सहयोग मिलने की उम्मीद रखी जा सकती है या सहयोग मिल सकता है लेकिन यह भावनात्मक स्तर पर कोई बहुत बेहतर स्थिति नहीं दर्शा रहा है इसलिए आज यथासंभव इमोशनल चीजों के लिए कम प्रयास करें


रिश्ते संबंधों के लिए हाथ से आने वाला सप्ताह महत्वपूर्ण रूप से शिथिल रहने की संभावना है भावनात्मक क्रियाकलापों में ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे साथ में आर्थिक कार्यक्रमों की चिंताएं रिश्तों को थोड़ा प्रेक्टिकल बना देगी आपसे सहयोग तो बना रहेगा लेकिन उसमें एगो या स्वार्थ की भावना साथी को स्पष्ट दिखाई देगी सप्ताह का अंत में स्थितियां सामान्य होने की संभावना रहेगी


टैरो कार्ड में आज के कार्ड हैं थ्री ऑफ वैंड्स ,एस ऑफ कप्स और टू ऑफ स्वार्डस इसके मायने यह है कि आज का दिन आपको आपसी सहमति और आनंद के साथ थोड़े संघर्ष की स्थिति को भी दर्शाता है अपने विचारों की दृढ़ता और साथियों का सहयोग आपको मिला तो आज का दिन एक अच्छा दिन साबित हो सकता है समझौते और मिलन सरिता आज के दिन के लिए विशेष रूप से कामगार सिद्ध होंगे


मूलांक 7 वाले लोग आपस में सहयोग करने वाले लोग होते हैं यह लोग एक दूसरे को सहयोग करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लंबी दूरी के साथी सिद्ध होते हैं यह किसी भी व्यापार में अपने आप को धीरे-धीरे करके सफलता के शिखर पर ले जाते हैं मुख्य तेरा यह उन सभी कार्यों के अंदर सफलता पाते हैं जिनमें पब्लिक रिलेशन या जुड़ाव आवश्यक हो इनका दूर दृष्टि और इनट्यूशन पावर बड़ी होने के कारण समस्याओं को पहले ही अनुमान लगा लेने का विशेष गुण इन्हें हर टीम में महत्वपूर्ण स्थान दिला देता है आपके आसपास अगर कोई साथ मूलांक वाले व्यक्ति है तो उसे अपनी टीम में एक अच्छा स्थान दें वह आपके लिए भविष्य में एक बेहतर साथी साबित हो सकता है

ज्यो पं चंदन श्यामनारायण व्यास पंचांगकर्ता


मेष
कार्यक्षेत्र में अच्छे अनुभव होंगे। इच्छित जगह पर स्थानान्तरण मिल सकता है। करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपने मार्गदर्शकों या गुरुतुल्य व्यक्तियों का साथ मिलेगा। सरकारी जॉब कर रहे लोगों को उच्च पद प्राप्त हो सकता है।कार्यक्षेत्र में उच्चस्तर के लोग आपका अपमान कर सकते


मिथुन
यह सप्ताह आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। आप सुख-सुविधाओं का आनन्द उठाएंगे। व्यवसाय में बड़ी डील मिलने की सम्भावना बन रही है। आपको नई जॉब मिल सकती है। आप काम और अपने व्यक्तिगत जीवन दोनों को ही अच्छी तरह से मैनेज करेंगे।


-------------------

सिंह
आप अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे। नए सम्पर्कों का बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा। घर में धर्म-कर्म का माहौल रहेगा। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विदेशों में कारोबार कर रहे लोगों की आय बढ़ेगी। कुछ लोग आपके ऊपर आरोप लगाने का प्रयास करेंगे।


--------------

तुला
आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठकों में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको लोग काफी महत्व देंगे। कृषि कार्यों से जुड़े लोगों की आय बढऩे की सम्भावना बन रही है। जीवनसाथी के साथ आपके सम्बन्ध काफी मधुर रहेंगे।

---------------------
धनु
व्यापार में नए प्रयोग कर सकते हैं। इस सप्ताह आप यात्रा कर सकते हैं। नए-नए अनुभवों के प्रति आकर्षित रहेंगे। मीडिया से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह विशेष रूप से शुभ है। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मन की कोई आकांक्षा अधूरी रह जाने के कारण दुख हो सकता है।

-----------------
कुंभ
आपका आत्मविश्वास काफी मजबूत होगा। पैतृक व्यापार में बहुत ही अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी दिनचर्या बहुत ही अनुशासित रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी जि़म्मेदारी सौंपी जा सकती है। मंगल और सूर्य की स्थिति के कारण आपके व्यवहार में कुछ तीखापन आ सकता है।

--------------


वृषभ
यह सप्ताह पुराने रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। घर-परिवार में माहौल काफी अच्छा रहेगा। जॉब में इच्छानुसार प्रमोशन और ट्रांसफर मिलने की भी काफी अच्छी सम्भावना है। साझेदारी वाले व्यापार में प्रगति होगी। रविवार को लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचें।

---------------------

कर्क
रिश्तेदारों के माध्यम से आपको शुभ सूचना मिलने के योग बन रहे हैं। बुद्धिमान लोगों की संगत से लाभ मिलेगा। बच्चे पढ़ाई में काफी ध्यान देंगे। युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए सप्ताह बहुत ही अच्छा है। आपके मूड में अचानक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।
--------------------------

कन्या
यह सप्ताह आपके लिए रोमांचक रहने वाला है। योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए ये सप्ताह उत्तम है। इस सप्ताह आपकी प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रहेगी। बीमार लोगों की सेहत में सुधार आने की सम्भावना है। आप स्वयं को काफी सौभाग्यशाली महसूस करेंगे।


---------------------

वृश्चिक
राजनीति से जुड़े लोगों का कद पार्टी के अन्दर बढ़ सकता है। बड़ों का परामर्श काफी लाभदायक रहने वाला है। सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग भाषा आदि का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को करियर के अच्छे विकल्प मिलने के योग बन रहे हैं। प्रेम सम्बन्धों को लेकर ज्यादा भावुक हो सकते हैं।

-------------------

मकर
ऑफिस में बुजुर्ग सहकर्मी आपका उत्साह बढ़ाएंगे। अपने लक्ष्यों के प्रति संकल्पित रहेंगे। व्यापार को आप नया स्वरूप दे सकते हैं। इस सप्ताह चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे। जोखिम भरे निवेश करने का विचार बनाएंगे। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। रविवार को मन कुछ अप्रसन्न रहेगा।

-----------------------
मीन
आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। कपल्स इस सप्ताह काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे। शरीर में मजबूती रहेगी। आंखों की समस्या का निदान होगा। कई जातकों के लिए ये पूरा सप्ताह आनन्द से भरपूर रहने वाला है। परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण रहेगा।

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पं. घनश्यामलाल स्वर्णकार

ुभ वि. सं: 2080

संवत्सर का नाम: पिङ्गल

शाके सम्वत: 1945

हिजरी सम्वत: 1445

मु. मास: रवि-उल-अव्वल - 15

अयन: दक्षिणायण

ऋतु: शरद्

मासः आश्विन

पक्षः कृष्ण

्रेष्ठ चौघड़िए आज प्रातः 07-51 से दोपहर 12-17 तक क्रमशः चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 01-45 से अपराह्न 03-14 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 11-53 से दोपहर 12-40 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

तिथि

द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि प्रातः 09-42 तक, तदन्तर तृतीया जया संज्ञक तिथि हैद्वितीया तिथि में विवाहादि मांगलिक कार्य, वास्तु, अलंकार, यज्ञोपवीत आदि कार्य और तृतीया तिथि में अन्नप्राशन, गान-विद्या आदि विषयक कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं, पर अभी श्राद्ध पक्ष में सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुभ नहीं कहे गए हैं।

नक्षत्र अश्विनी' क्षिप्रवतिड्यंमुख' संज्ञक नक्षत्र सायं 07-28 तक, तदुपरान्त भरणी "उग्र व अधोमुख" संज्ञक नक्षत्र हैंअश्विनी नक्षत्र में यात्रा, दवा-ग्रहण, अलंकार, विद्या व कलादि कार्य शुभ होते हैं, पर श्राद्ध पक्ष में मांगलिक कार्य शुभ नहीं कहे हैं

व्रतोत्सव आज तीज का श्राद्ध तथा गण्डमूल सायं 07-28 तक है

चन्द्रमाः चन्द्रमा मेष राशि में सम्पूर्ण दिवारात्रि है।

ग्रह राशि - नक्षत्र परिवर्तनः बुध कन्या राशि में रात्रि 08-35 पर तथा शुक्र मघा सिंह में रात्रि 12-59 पर।

दिशाशूलः रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पूर्व दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है

राहुकाल (मध्यममान से): सायं 4-30 बजे से सायं 6-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासम्भव वर्जित रखना हितकर है।

सोमवार-02,अक्टूबरः चतुर्थी व भरणी का श्राद्ध, चतुर्थी व्रत, (चन्द्रोदय जयपुर में रात्रि 08-16 पर), महात्मा गांधी व शास्त्री जयन्ती तथा चतुर्थी का क्षय हुआ है।

मंगलवार-03,अक्टूबरः पंचमी व कृतिका का श्राद्ध ।

बुधवार-04,अक्टूबर: छठ् का श्राद्ध. रोहिणी व्रत (जैन) तथा व्यतिपात पुण्यं ।

गुरुवार-05,अक्टूबर: सप्तमी का श्राद्ध । शुक्रवार 06, अक्टूबर : सप्तमी तिथि की वृद्धि, अष्टमी का श्राद्ध, महा लक्ष्मी व्रत समाप्त व कालाष्टमी।

शनिवार-07,अक्टूबरः नवमी व सौभाग्यवती स्त्रियों का श्राद्ध तथा मातृ नवमी।

रविवार-08,अक्टूबरः दशमी का श्राद्ध, वायुसेना दिवस, लोकमान्य जयप्रकाश नारायण व मुंशी प्रेमचन्द पुण्य दिवस, रवि पुष्य योग तथा गण्डमूल प्रारम्भ रात्रि 02-45 से 1

शुभ कार्यारम्भ मुहूर्त शुभ मुहूर्तः श्राद्ध पक्ष में मांगलिक कार्य शुभ नहीं होते। फिर भी अश्विनी नक्षत्र में यथा आवश्यक

प्रसूनि स्नान व विपणि-व्यापारादि के मुहूर्त हैं

आज जन्म लेने वाले बच्चे

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (चे, चो, ला, लि, लू) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैंइनकी जन्म राशि मेष है। मेष राशि के स्वामी मंगल हैं। इनका जन्म स्वर्णपाद से हैसामान्यतः ये जातक धनी, हंसमुख, सुन्दर, बुद्धिमान, आभूषण पहनने के शौकीन, जनप्रिय, प्रत्येक कार्य में होशियार, परोपकारी, यशस्वी, ऐश्वर्य सम्पन्न और स्पष्ट वक्ता होते हैंइनका भाग्योदय 22 वर्ष की आयु के बाद होना प्रारम्भ हो जाता हैमेष राशि वाले जातकों को रोगों से मुक्ति, स्वास्थ्य अच्छा रहेगाधन-लाभ भी होगाव्यावसायिक क्षेत्रों में उत्तरोत्तर लाभ व विकास होगा