
IMD Alert: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय..... मेघगर्जन के साथ कई जिलों में बारिश
जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हीटवेव का दौर सुस्त है। माना जा रहा है कि अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में गर्मी के तेवर थोड़े नरम रहने और हीटवेव नहीं चलने की संभावना है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में आज तड़के से बादलों की आवाजाही बने रहने पर लोगों को धूप की तपन से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के छह जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
दिन में सामान्य, रात के तापमान में उतार चढ़ाव
बीते 24 घंटे में कई जिलों में दिन में पारा सामान्य के करीब रहा लेकिन रात के तापमान में एक दो डिग्री सेल्यिसस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई । हवा में मौजूद नमी के कारण गर्मी के तेवर अभी थोड़े नरम रहने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अजमेर 25.4, भीलवाड़ा 20.5, अलवर 20, जयपुर 25.4, पिलानी 20.6, सीकर 19.5, कोटा 27.5, चित्तौड़ 21.8, डबोक 20.2, धौलपुर 22.9, डूंगरपुर 25.2, सिरोही 19.6, फतेहपुर 21.1, करौली 21.4, माउंट आबू 18, बाड़मेर 25.4, जैसलमेर 23.8, जोधपुर शहर 25, फलोदी 26.6, बीकानेर 25.4, चूरू 22.5, श्रीगंगानगर 20.3, संगरिया 19.4 और जालोर में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में आज बारिश संभव
राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में आज तड़के से बादलों की आवाजाही बनी रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज दिन का तापमान सामान्य या उसके आस पास रहने की संभावना है ।
Published on:
05 Apr 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
