18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Traffic Diverted in Jaipur: चौमूं पुलिया पर 18 और 19 जून को ट्रैफिक डायवर्जन, जान लें बदला हुआ रूट

Traffic Diverted in Jaipur: चौमूं पुलिया और सीकर रोड पर ड्रेनेज निर्माण कार्य के चलते 18 और 19 जून को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। बारिश के पानी की निकासी के लिए यह निर्माण कार्य किया जा रहा है।

जयपुर

Arvind Rao

Jun 18, 2025

Traffic Diverted in Jaipur
जयपुर में ट्रैफिक डायवर्जन (सांकेतिक तस्वीर)

Traffic Diverted: जयपुर: सीकर रोड स्थित चौमूं पुलिया पर बारिश के पानी की निकासी के लिए चल रहे ड्रेनेज निर्माण कार्य के कारण 18 और 19 जून को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान यातायात को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। यातायात पुलिस ने सुगम और सुरक्षित यातायात संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं।


बता दें कि सीकर रोड से चौमूं पुलिया होते हुए पानीपेच तिराहा की ओर जाने वाली बसें और मिनी बसें अब अलका तिराहा से डायवर्ट होकर परशुराम सर्कल, क्रॉस मॉल चौराहा, मंदिर मोड़, नगर निगम तिराहा और दूधमंडी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें : अब जयपुर की तंग और भीड़भाड़ वाली गलियों में आसानी से घूम सकेगी पुलिस, ट्रैफिक दबाव से निपटने का खोजा तरीका


सामान्य यातायात मार्ग


सीकर रोड से चौमूं पुलिया होते हुए पानीपेच तिराहा की ओर जाने वाले दोपहिया और अन्य हल्के वाहन अब भवानी निकेतन के सामने मूमल रेस्टोरेंट से डायवर्ट होकर अबाबाड़ी सर्कल, अबाबाड़ी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।