30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: राजधानी में लगातार दो दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानें पुलिस ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम

जयपुर शहर में मंगलवार की रात व बुधवार को विभिन्न हिस्सों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जानिए पुलिस ने क्यों उठाया यह बड़ा कदम?

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर शहर में मंगलवार को कल की रात व बुधवार को मोहर्रम के अवसर पर जयपुर शहर के विभिन्न हिस्सों से ताजिए निकाले जाएंगे। इस मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

16 जुलाई की रात 9 बजे से 17 जुलाई की रात तक अलग-अलग समय पर संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट व रामगढ़ मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश बंद रहेगा।

16 जुलाई की रात को 9 बजे ताजिये दफनाने तक जयपुर में रोड नंबर 14, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबीघाट, गलता गेट चौराहा व आमेर कुंडा से मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें : Jaipur News: बड़े एक्शन की तैयारी में JDA, अगले 15 दिन में इन 11 जगहों पर चलेगा बुलडोजर

चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इन्दिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजाने वालों का रास्ता में पार्किंग निषेध रहेगी।

अशोक मार्ग, एम.आइ. रोड पर भी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

गोविन्द मार्ग, यादगार से रामबाग तक, एम.डी. रोड पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

परकोटे में से संचालित होने वाले यात्री वाहन / हल्के वाहनों का 16 जुलाई की रात 9 बजे से 17 जुलाई की देर रात तक परकोटे के अन्दर प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान मिनी बसें / सिटी बसों का संचालन समानान्तर मार्गों से रहेगा।

यह भी पढ़ें : क्या इस्तीफा देकर बुरे फंस गए किरोड़ी लाल मीना? सवाई माधोपुर में कह दी ये बड़ी बात