
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-मेहसाना रेलखंड के मेहसाना-जगुदान स्टेशनों के मध्य डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए रेल यातायात प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार कई गाडि़यां रद्द की गई हैं और कई गाडि़यों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
मार्ग परिवर्तन:
गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया मेहसाना-वीरमगांव-अहमदाबाद होकर संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया मेहसाना-वीरमगांव-अहमदाबाद होकर संचालित की जाएगी।
रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या——————कहां से कहां—————————तारीख
79437————————मेहसाना-आबूरोड———————10 अक्टूबर
79438————————आबूरोड-मेहसाना———————11 अक्टूबर
Published on:
10 Oct 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
