23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E-invoice: ई-इनवॉइस के लिए टर्नओवर सीमा 5 करोड़, व्यापारी कर रहे विरोध

E-invoice: केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों से इनदिनों छोटे उद्यमियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

May 12, 2023

photo_2023-05-12_15-10-07.jpg

E-invoice: जयपुर@पत्रिका. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों से इनदिनों छोटे उद्यमियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इन आदेशों में ई-इनवॉइस की सीमा को 10 करोड़ टर्नओवर से घटाकर 5 करोड कर दिया गया है। इसमें खास प्रावधान है कि 2017 के बाद किसी भी वित्तीय वर्ष में व्यापारी का टर्नओवर 5 करोड़ या उससे ज्यादा हुआ तो ई-इनवॉइस जरूरी होगा। ये आदेश देशभर में इस साल 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।

ई-इनवॉइस के लिए 5 करोड़ टर्नओवर की सीमा तय करने से इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा, क्योंकि छोटे उद्यमियों को अभी ई- इनवॉइस की जानकारी नहीं है।- नरेश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष, राडा


यह भी पढ़ें : शादी का अनूठा कार्ड, बेनीवाल की फोटो लगाई, नीचे लिखा आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान

लघु उद्यमी व डीलर की लागत बढ़ेगी...
5 करोड़ टर्नओवर बेहद कम सीमा है। इसमें ज्यादातर लघु उद्यमी, डीलर, स्टॉकिस्ट, रिटेलर शामिल हो जाएंगे। इनकी जागरूकता के लिए कम से कम दो साल का वक्त और दिया जाना चाहिए।- जगदीश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष, वीकेआई


यह भी पढ़ें : 563 साल का हुआ मारवाड़ की राजधानी Jodhpur, बेंतमार मेले समेत रेगिस्तान ने बनाया खास

छोटे व्यापारियों को अभी कंप्यूटर, इंटरनेट और सॉफ्टवेयर आधारित अकाउंटिंग की पूरी नॉलेज नहीं है, उन्हें अकाउंटेंट की सेवाएं लेनी होगी, जिससे लागत बढ़ जाएगी, जो उचित नहीं है।- बनेचंद जैन, अध्या एराटिया