
E-invoice: जयपुर@पत्रिका. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों से इनदिनों छोटे उद्यमियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इन आदेशों में ई-इनवॉइस की सीमा को 10 करोड़ टर्नओवर से घटाकर 5 करोड कर दिया गया है। इसमें खास प्रावधान है कि 2017 के बाद किसी भी वित्तीय वर्ष में व्यापारी का टर्नओवर 5 करोड़ या उससे ज्यादा हुआ तो ई-इनवॉइस जरूरी होगा। ये आदेश देशभर में इस साल 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।
ई-इनवॉइस के लिए 5 करोड़ टर्नओवर की सीमा तय करने से इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा, क्योंकि छोटे उद्यमियों को अभी ई- इनवॉइस की जानकारी नहीं है।- नरेश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष, राडा
लघु उद्यमी व डीलर की लागत बढ़ेगी...
5 करोड़ टर्नओवर बेहद कम सीमा है। इसमें ज्यादातर लघु उद्यमी, डीलर, स्टॉकिस्ट, रिटेलर शामिल हो जाएंगे। इनकी जागरूकता के लिए कम से कम दो साल का वक्त और दिया जाना चाहिए।- जगदीश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष, वीकेआई
छोटे व्यापारियों को अभी कंप्यूटर, इंटरनेट और सॉफ्टवेयर आधारित अकाउंटिंग की पूरी नॉलेज नहीं है, उन्हें अकाउंटेंट की सेवाएं लेनी होगी, जिससे लागत बढ़ जाएगी, जो उचित नहीं है।- बनेचंद जैन, अध्या एराटिया
Published on:
12 May 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
