5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाहरगढ़ की पहाडिय़ों से एक बार फिर पब्लिक प्लेस में लकड़बग्घा घुस आए, 2 बकरों को शिकार बनाया

ये वन्यजीव भोजन और पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं। इससे पहले कई बार पैंथर्स के मूवमेन्ट भी कई कॉलोनियों और जेएलएन मार्ग पर दिखा है। दहशत....

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

May 22, 2017

Wild life

Wild life

शहर में एक बार फिर आबादी क्षेत्र में देर रात वन्यजीव घुस आए। दो जरखों (लकड़बग्घा) ने हरमाड़ा थाना इलाके में भगवान नगर में कुमावतों की ढाणी में दो बकरों का शिकार भी किया। लोगों में दहशत का माहौल...

हरमाड़ा की कॉलोनी में घुस आए हाइना
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में वन विभाग की टीम को सूचना दी है। पुलिस ने ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए कहा है। इससे पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय में भी जरख घुस आया था। पुलिस के अनुसार भगवान नगर में स्थित कुमावतों की ढाणी निवासी छीतरमल के बाड़े में दो बकरे बंधे थे। आज सुबह छीतरमल उठे तो दोनों का शव खेत में क्षत विक्षत अवस्था में मिले।

jaipur/after-29-yrs-three-lions-birth-in-nahargarh-biological-park-rajasthan-2579507.html">
Read: 29 साल बाद जन्मे हैं 'नाहर के गढ़' में शेरनी से शावक, मिठाईयां बंटीं; अब डर रहे वनकर्मी

घटनास्थल पर जंगली जानवर के पगमार्क मिले हैं। पगमार्क के आधार जरख द्वारा इन मवेशियों का शिकार करने की बात कही जा रही है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मांगू सिंह ने बताया कि घटना को लेकर वन विभाग को जानकारी दे दी है। हालांकि लोगों का कहना है कि यह जरख नहीं पैंथर है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आबादी क्षेत्रों में वन्यजीवों के आने के मामले सामने आए है।


PHOTOS : झालाना लैपर्ड सफारी में पैंथर का कुनबा बढ़ा, यूं नजर आया नन्हा 'सिम्बा'
ये वन्यजीव भोजन और पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे हैं। इससे पहले कई बार पैंथर्स के मूवमेन्ट भी कई कॉलोनियों और जेएलएन मार्ग पर दिखा है।

वन विभाग को दी सूचना, दहशत में लोग
हरमाड़ा इलाके में बीती रात वन्यजीव ने 2 बकरों का शिकार किया है। पगमार्क से लगता है कि दो जरख ने हमला किया है। हमलावर हाइना विद्याधर नगर के आसपास की नाहरगढ़ की पहाडिय़ों से आए थे।
लियाकत अली, पारी, नाहरगढ़
--


Read: जिस शिखा ने जयपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स-ब्लैकमेलिंग की, वह खुद मुंबई हुई थी 2.5 लाख की ठगी की शिकार

ये भी पढ़ें

image