
Pandupol Hanuman Mandir: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व के प्रसिद्ध पांडुपोल हनुमान मंदिर तक अब दोपहिया वाहनों से नहीं जाया जा सकेगा। सरिस्का प्रशासन ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सरिस्का के डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने जानकारी दी कि हाल ही में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर से लौटते समय एक 7 वर्षीय बालक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। इसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि सरिस्का में ऐसी कोई घटना न हो। चूंकि पांडुपोल मंदिर टाइगर रिजर्व के भीतर आता है, और यहां बाघों की सक्रियता बनी रहती है, ऐसे में दोपहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालु अधिक जोखिम में होते हैं।
अब हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज की विशेष बसें सरिस्का और टहला गेट से मंदिर तक चलाई जाएंगी। यह व्यवस्था लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वन्यजीवों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए की गई है।
Published on:
06 May 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
