16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों उछले, दूसरी लेन में आए ट्रक ने कुचला

जयपुर-आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी तिराहे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accident_in_death.jpg

कानोता (जयपुर)। जयपुर-आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी तिराहे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब 8 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक जयपुर से कानोता की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी ओर उछलकर जा गिरे। दोनों युवक सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : दिहाड़ी मजदूर का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को दी। पुलिस ने पिकअप व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और जाम हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान दोनों घायल युवकों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : सर्दी में भी पीने के पानी का संकट, यहां के लोग दूसरे जिले से लाते हैं मटका भर कर पानी

दोनों के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस ने बताया कि युवकों की पहचान जमवारामगढ़ उपखण्ड के थौलाई गांव निवासी आशीष जांगिड़ (25) व सुनील सैनी (24) निवासी अस्थल के रूप में हुई है। दोनों युवक जयपुर किराए से रहकर कूरियर का काम करते थे। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।