जयपुर

M.Phil-Ph.D में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज तो वहीं सीबीएसई ने जारी किया UGC NET 2017 परीक्षा का परिणाम

एमफिल व पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, वहीं सीबीएसई ने यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम किया जारी।

2 min read
Jan 03, 2018

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में M.Phil व Ph.D में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। अभ्यर्थी आज मध्य रात्रि तक एंट्रेस टेस्ट MPAT के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को आवेदन तिथि बढ़ाए जाने को लेकर मंथन चलता रहा जिसके चलते एमपैट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक बढ़ाई जा सकती है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला आज होगा। फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 20 दिसम्बर से यह ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हुई थी। जिसकी अंतिम तिथि तीन जनवरी है। वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि छह जनवरी रखी गई है। हार्ड कॉपी फिजिक्स डिपार्टमेंट में जमा करवानी होगी। गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय दो साल बाद यह परीक्षा करवा रहा है। विश्वविद्यालय की आेर से 28 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन माने गए है। यूजीसी के नियमानुसार एक प्रोफेसर आठ, एसोसिएट प्रोफेसर छह और असिस्टेंड प्रोफेसर चार विद्यार्थियों को अपने निर्देशन में शोध कार्य करवा सकता हैं।


तो वहीं सीबीएसई ने यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैं। परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यह परीक्षा यूजीसी की ओर से जुनियर रिसर्च फैलौशिप और असिस्टेंड प्रोफेसर की योग्यता के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। सीबीएसई की आेर से परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट 2017 की परीक्षा का आयोजन 91 शहरों के 1700 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, करीब 4,09,439 पुरुष 5,19,557 महिला और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 75 फीसदी ने परीक्षा दी थी।

ये भी पढ़ें

पलभर में उजड़ गई अपनों की दुनिया, अकेला रह गया मासूम पीयूष

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में इस बार इस बार लगभग नौ लाख 30 हजार उम्मीदवारों ने सीबीएसई नेट परीक्षा के लिए एप्लाई किया था। परीक्षा के लिए 91 शहरों में 1700 सेंटर बनाए गए थे। सीबीएसई ने परीक्षा के करीब दो माह बाद ही परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में यूजीसी ने कई अहम बदलाव किए थे। इसमें फीस से लेकर विषय और मार्क्स तक शामिल हैं। अब तक नेट क्वालीफाई करने के लिए तीन पेपरों की अलग-अलग कटऑफ होती थी> सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए पहले और दूसरे पेपर में 40-40 फीसदी और तीसरे पेपर में 50 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी था, लेकिन बदली हुई व्यवस्था में नेट क्वालीफाई करने के लिए तीनों पेपरों में कुल 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान विश्वविद्यालय लौटाएगा रीवैल्युएशन में उतीर्ण छात्रों फीस

Published on:
03 Jan 2018 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर