रमजान के पहले जुमे पर हिन्दू-मुस्लिम समुदाय की अनूठी मिसाल देखने को मिली। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल जयपुर के जोहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम भाइयों के नमाज अदा करने के समय पर उसी जगह से निकल रही खाटू श्याम की पैदलयात्रा में ढोल-नगाड़े और डीजे बज रहे थे लेकिन नमाज अदा करता देख पैदलयात्रियों ने सब थोड़ी देर के लिए सब बंद कर दिया और नमाज पूरी होने बाद फिर से डीजे और नगाड़ों के साथ यात्रा शुरू की जिसके बाद मुस्लिम भाइयों नमाज पूरी करके ने भी यात्रियों पर पुष्पवर्षा की और एक-दूसरे को बधाइयां दी।