
ugc
जयपुर। छात्रों व आम जनता के हित में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी ने कहा है कि ये 24 स्वघोषित तथा गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं और उन्हें फर्जी घोषित किया गया है। ये फर्जी विश्वविद्यालय किसी भी तरह की शैक्षणिक डिग्री देने के हकदार नहीं है।
सबसे ज्यादा यूपी के विश्वविद्यालय
यूजीसी की ओर से फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 8 विश्वविद्यालय हैं। इसके साथ ही 7 विश्वविद्यालय दिल्ली के हैं। यूजीसी ने स्टूडेंटस को सलाह दी है कि वे इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश न ले। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ ही बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिसा और पुडुचेरी के भी शामिल हैं।
फर्जी विश्वविद्यालयों की राज्य वार सूची
बिहार
—मैथिली यूनीवर्सिटी/विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
दिल्ली
— कमर्शियल यूनीवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली
— यूनाइटेड नेशंस यूनीवर्सिटी, दिल्ली
— वोकेशनल यूनीवर्सिटी, दिल्ली
— एडीआर – सेंट्रिक ज्यूरिडीकल यूनीवर्सिटी, एडीआर हाउस, नई दिल्ली
— इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
— विश्वकर्मा ओपन यूनीवर्सिटी और सेल्फ इंप्लाइमेंट, रोजगार सेवा सदन,दिल्ली
— आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रीचुअल यूनीवर्सिटी) विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली
कर्नाटक
— बदागनवी सरकार वर्ल्ड ओपेन यूनीवर्सिटी एजूकेशन सोसायटी, गोकक, बेलगांम, कर्नाटक
केरल
— सेंट जॉन्स यूनीवर्सिटी, किशानट्टम, केरल
महाराष्ट्र
— राजा अरेबिक यूनीवर्सिटी, नागपुर
पश्चिम बंगाल
— इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
— इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता
उत्तर प्रदेश
— वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी) जगतपुरी, दिल्ली
— महिला ग्राम विद्यापीठ / विश्वविद्यालय, (वीमेन्स यूनीवर्सिटी) प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
— गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
— नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रॉ कॉम्पलेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
— नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनीवर्सिटी (ओपन यूनीवर्सिटी), अचलतल, अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश
— उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कौशीकला, मथुरा, उत्तर प्रदेश
— महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
— इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टयूशनल एरिया, खोडा मकन्दपुर नोएडा फेज-।।, उत्तर प्रदेश
ओडिसा
— नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्ण भवन, पानी टंकी रोड, शक्ति नगर, राउरकेला
— नॉर्थ ओडिसा यूनीवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलोजी,मयूरगंज,ओडिशा
पुडुचेरी
— श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नम्बर 186 थिलास्पेट, वजुथवूर रोड, पुडुचेरी
भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ, यूपी का मामला जिला न्यायाधीश, लखनऊ के समक्ष विचाराधीन है।
Published on:
27 Apr 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
