30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yuva Sambal Yojana : बेरोजगारी भत्ते के भुगतान को लेकर आई अपडेट, 1.9 लाख युवाओं के लिए राहत की ख़बर

राजस्थान सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना सीएम युवा संबल योजना' (CM Yuva Sambal Yojana) को लेकर अपडेट सामने आई है। आगामी बजट में 1.9 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मंजूरी दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Update regarding Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana, allowance will be approved soon for 1.9 lakh unemployed

जयपुर। राज्य सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना 'सीएम युवा संबल योजना' (CM Yuva Sambal Yojana) के तहत लगभग 1.9 लाख युवाओं को पिछले साल नवंबर से बेरोजगारी भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है। रोजगार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने आठ फरवरी को पेश अंतरिम बजट में सितंबर से दिसंबर तक चार महीने के भत्ते के बजट को मंजूरी दी थी। वहीं जनवरी माह से बेरोजगारी भत्ते के बजट को आगामी बजट में मंजूरी दी जाएगी।

रोजगार विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़कर, एससी और एसटी वर्ग के लिए सितंबर का भुगतान और अक्टूबर महीने का आंशिक भुगतान मंजूर कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि दिसंबर तक के बिल (अक्टूबर के आंशिक भुगतान सहित) प्रसंस्करण के लिए वित्त विभाग को भेज दिए गए हैं, और इलेक्ट्रॉनिक मंजूरी 4-5 जून तक हो जाएगी। अधिकारी ने कहा, “बिल जिला-स्तरीय कोषागारों द्वारा पारित कर दिए गए हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मंजूरी वित्त विभाग के स्तर पर होनी है। हमने वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 3-4 बैठकें की हैं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि दिसंबर तक का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।"

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics : अचानक ऑल इंडिया टॉप ट्रेंड करने लगे सीएम भजनलाल और रविंद्र सिंह भाटी, Heat Wave से लेकर MS Dhoni तक को छोड़ा पीछे

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार का बेरोजगारी भत्ते के लिए मासिक बजट 40 से 50 करोड़ रुपए तक है। रोजगार विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 में बेरोजगारी भत्ते पर कुल 349.7 करोड़ रुपए, 2020-21 में 475.1 करोड़ रुपए, 2021-22 में 576.5 करोड़ रुपए और 2022-23 में 556.4 करोड़ रुपए खर्च हुआ। इस योजना की शुरुआत राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई थी। जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवा-युवतियों को 2 साल तक हर महीने 4,000 रुपए से 45,00 रुपए की आर्थिक सहायता के रूप में बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।