
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को राजधानी जयपुर आएंगे। उपराष्ट्रपति आदर्श नगर में आयोजित होने जा रहे हिंदु आध्यात्मिक एवं मेला का उद्घाटन करेंगे। इस मेले में 26 से 30 सितंबर तक कई आयोजन होंगे। इस मौके पर संत जगद्गुरू निम्बाकाचार्य श्याम शरण देवाचार्य, संत पूज्या दादी मां साध्वी ऋतम्भरा, स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद रहेंगे।
दशहरा मैदान, आदर्श नगर में उनके कार्यक्रम को देखते हुए जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था बदली गई है। गोविंद मार्ग पर पार्किंग निषेध रहेगी। दिल्ली रोड से आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी से बायपास होते हुए 14 नंबर विश्वकर्मा, पानीपेच, कलक्ट्रेट, खासा कोठी होते हुए सिंधी कैम्प आ सकेंगी। सिंधी कैम्प से दिल्ली रोड जाने वाली बसें गवर्नमेंट हॉस्टल, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, शांति पथ, जवाहर नगर से टी. पी. नगर होते हुए जा सकेंगी।
आगरा रोड से रोडवेज बसें रोटरी सर्कल से जवाहर नगर, रॉयल्टी तिराहा, ओटीएस, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मी मंदिर, 22 गोदाम होते हुए सिंधी कैम्प आ सकेंगी। सिंधी कैम्प से रोडवेज बसें सिंधी कैम्प से गवर्नमेंट हॉस्टल, पांच बत्ती, स्टेच्यू सर्कल, रामबाग चौराहा, जवाहर नगर होते हुए आगरा रोड जा सकेंगी।
Published on:
26 Sept 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
