8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस में भी टिकट वितरण पर नाराजगी, विप्र कल्याण बोर्ड चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

Rajasthan Election 2023 : भाजपा-कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बवाल मच गया है। जयपुर के मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा का विरोध भी तेज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahesh_sharma.jpg

Rajasthan election 2023 : जयपुर। भाजपा-कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बवाल मच गया है। जयपुर के मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा का विरोध भी तेज हो गया है। विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अर्चना को टिकट दिए जाने के विरोध में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

महेश शर्मा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है। उनके इस्तीफे का पत्र भी सामने आया है। उन्होंने पत्र में इस्तीफे की वजह तो नहीं बताई लेकिन कहा जा रहा है कि वो पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे थे।

महेश शर्मा का कहना है कि जो लगातार दो बार चुनाव हार गए हैं उन्हें ही पार्टी ने फिर से प्रत्याशी बना दिया है। हालांकि शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से फिलहाल इनकार करते हुए कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यह सीट बनी हॉट सीट, ये दो दिग्गज नेता आमने-सामने, मुकाबला बना रोचक

शर्मा को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नजदीकी माना जाता है। गौरतलब है कि टिकट वितरण से पहले भी अर्चना शर्मा को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की मांग को लेकर अन्य दावेदारों ने जयपुर से दिल्ली तक मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया था।