
PNB SCAM
जयपुर ।
देश भर में तेज़ी से चल रहे नीरव मोदी धोखाधड़ी मामले को लेकर जहां देश में बड़ी बहस छिड़ी हुई है, वहीं पंजाब नैशनल बैंक के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में बतया जा रहा है कि आरबीआई ने पंजाब नैशनल बैंक के सभी खाताधारकों के एकाउंट्स को सीज़ कर दिया है। पहले ये मैसेज मुंबई में वायरल हो रहा था लेकिन अब ये पुरे देशभर में सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गया है।
साथ ही मैसेज में लिखा है की अब खाताधारक अपने अकाउंट से 3000 रुपए से ज़्यादा का कैश एक दिन में नहीं निकल पाएंगे। इस प्रकार की अफ़वाह पुरे देश भर में फैली हुई है, जिसका असर भी देखने को मिला है। राजस्थान में भी कई लोगों के पास इस तरह का मैसेज आया है और लोगों के मनन में दहशत है कि कहीं उनका पैसा अटक ना जाए।
यहां देखने को मिला वायरल मैसेज का असर
तेज़ी से वायरल हो रहे मैसेज में साफ़ लिखा है कि आरबीआई ने सभी खाताधारकों के अकाउंट सीज़ कर दिए है और खाताधारक अपने अकाउंट में से सिर्फ 3000 रुपए ही कैश निकाल सकता है। इस मैसेज के चलते ग्रामीण क्षेत्र के महराजगंज पीएनबी बैंक की निचलौल शाखा में शुक्रवार को पैसा निकलने वालों की भीड़ देखी गई। यह उसी तरह की भीड़ थी जो नोटबंदी के समय बैंकों में देखी गई थी।
बैंक वालों ने ग्राहकों को काफी समझाया कि इस प्रकार का कोई निर्णय न तो आरबीआई ने लिया है और न ही पीएनबी बैंक ने। लेकिन खाताधारक को बैंक कर्मचारियों की बातों पर विश्वास नहीं हुआ। उनमें से कुछ तोह पैसा निकल लय गए और कुछ निकालने की मशक्क्त में लगे है।
वायरल मैसेज का "सच"
जाँच पड़ताल के बाद सामने आया कि यह वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से गलत हैं। बैंक ने भी इस प्रकार के वायरल हो रहे मैसेज को पूरी तरह गलत बताया है। आरबीआई ने पीएनबी बैंक पर इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। सभी खाताधारकों का पैसा बैंक में सुरक्षित है। ये मैसेज किसी शरारती तत्व के द्वारा फैलाया जा सकता है। ऐसे मैसेज पर ग्राहक ध्यान न दें।
पीएनबी खाताधारकों के लिए अकाउंट सीज़ करने और कैश निकालने को लेकर किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है अकाउंट होल्डर्स बिना किसी रूकावट के अपने खाते से लेनदेन कर सकते है।
स्वतंत्र वीर सिंह, पीएनबी ग्राहक सेवा अधिकारी
Published on:
19 Feb 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
