16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान भाजपा का नया फंडा- अब इनकी फौज कर रही तैयार, आरएसएस की तर्ज पर संभालेंगे मोर्चा

आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे विस्तारक...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 30, 2018

BJP

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी अब RSS की तर्ज पर काम करने की तैयारी में जुट गई है। BJP चालीस साल से कम एेसे 100 युवा तैयार कर रही है जो आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। पार्टी ने इनको Vistarak नाम दिया है। यह विस्तारक टिकट नहीं मांगेंगे। तीन दिन तक इनको पुष्कर में प्रशिक्षण भी दिया गया है।


भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने इन विस्तारकों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा लिया है। उन्होंने एक हजार युवाओं में से 100 को चिह्नित किया है। BJP चार चरणों में सौ-सौ Vistarak तैयार करेगी। इनको भाजपा की पूर्ण कालिक सेना बताया जा रहा है। इससे पहले संघ में ही एेसा होता आया है। यह विस्तारक विधानसभा में जाएंगे और लोकसभा चुनाव तक भाजपा के बूथ मैनेजमेंट का काम देखेंगे। इनका मुख्य काम संगठन में नए लोगों को जोडऩा और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी इन सभी विस्तारकों से बात कर चुके हैं।

Read More: राजस्थान में कांग्रेस उठाएगी ये नया कदम- चलाएगी ‘आपका अध्यक्ष आपके द्वार’ अभियान!


कटारिया बोले
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में जातिगत बैठकें करने की पहल पर पुष्कर में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। ये तो वो ही बता सकती हैं, लेकिन मेरी सोच में सभी जातियों को साथ लेकर चलना चाहिए। कटारिया गुरुवार को भाजपा के विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग शिविर में भाग लेने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन दिन कोटा में कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला। उस दौरान छोटी-छोटी समस्याएं सामने आईं तथा नाराजगी जताई गई थी। प्रशिक्षण शिविर को लेकर कटारिया ने बताया कि लक्ष्य तय हो तथा ईमानदारी से काम किया जाए तो सफलता निश्चित है। शिविर में यही बात सीखने को मिलती है।


दिखी गुटबाजी, मंत्री के खिलाफ उठी आवाज
जैतारण (पाली)। संगठन को एकजुट करने के लिए शुरू की गई भाजपा की प्रवास योजना के पहले ही दिन गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। एक ही शहर में दो अलग-अलग बैठकें हुई। पहली बैठक में जलदाय मंत्री के काम की तारीफ हुई तो दूसरी बैठक में उनकी जमकर खिलाफत की गई। बैठक में राज्य सभा में उपमुख्य सचेतक नारायणलाल पंचारिया ने बूथ को मजबूत करने की बात कही। जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने अपने कार्यकाल के काम गिनाए। कुछ ही देर बाद अन्य जगह जलदाय मंत्री के विरुद्ध भाजपा खेमे के कार्यकर्ता और नेता जुटे। यहां नेताओं ने मंत्री की कार्यशैली को ठीक नहीं बताया तथा किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का दर्द उठाया।