
जयपुर। शहर में डेनमार्क की तर्ज पर 24 घंटे पानी की सप्लाई देने की तैयारी जलदाय विभाग ने शुरू कर दी है। इसके लिए बनीपार्क और बजाज नगर में सर्वे के बाद ट्रायल शुरू कर दिया गया है और शहर के आठ अन्य इलाकों में ट्रायल से पहले सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। ट्रायल लगभग चार महीने तक चलने की संभावना जताई जा रही है। नतीजों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इसके बाद सरकार 24 घंटे पानी की सप्लाई की मंजूरी के बारे में फैसला करेगी। मानसरोवर, मालवीय नगर, चित्रकूट, कंवर नगर, आशीष विहार और निधि विहार में भी सर्वे कार्य शुरू किया गया है।
जलदाय इंजीनियरों के अनुसार, अभी बनीपार्क के 1400 और बजाज नगर के करीब 500 घरों में 24 घंटे पानी सप्लाई का ट्रायल शुरू किया गया है। ट्रायल से पहले यहां घरों में लगे पानी के मीटर की स्थिति, टैंक की साइज, छतों पर रखी टंकियों और 24 घंटे में प्रति कनेक्शन जल उपभोग का सर्वे किया गया। ट्रायल के दौरान जल उपभोग की लगातार रीडिंग ली जा रही है।
डेनमार्क में 24 घंटे पानी की सप्लाई लागू करने से पहले प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 200 लीटर पानी का उपभोग होता था, लेकिन अब यह घटकर 100 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन हो गया है।
इंजीनियरों की टीम का कहना है कि महीने भर के ट्रायल में अगर पानी के उपभोग में कमी आती है तो ट्रायल को सफल माना जाएगा।
उपभोक्ताओं को यह कैसे विश्वास दिलाया जाएगा कि 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी?
शत प्रतिशत बिलिंग के लिए पानी के खराब मीटर को कैसे बदला जाएगा?
ट्रायल के दौरान ही लाइनों में जगह-जगह लीकेज हो रहे हैं। इन लीकेज को रोकने के लिए नया वितरण तंत्र बिछाना होगा।
घरों में टंकियां और टैंक ओवरफ्लो हो रहे हैं।
Published on:
13 Nov 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
