IMD warning: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आज यानी 28 मई को दोपहर ढाई बजे एक तात्कालिक चेतावनी (नाउकास्ट वार्निंग) जारी की है। चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कुछ जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर तेज आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया है। उदयपुर में करीब 10 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बुधवार दोपहर बाद शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।
ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश, आकाशीय बिजली और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे कमजोर ढांचे, कच्चे मकान, दीवारें, टिन की छतें और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। बिजली गिरने की घटनाएं भी संभावित हैं, जिससे जन-धन की हानि हो सकती है।
येलो अलर्ट के अंतर्गत बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा जिले व आसपास के क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हल्की वर्षा और मेघगर्जन के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने, तथा बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने की सलाह दी है।
उदयपुर में तेज बारिश और ओलों ने दी दस्तक, मौसम ने बदली करवट
उदयपुर में करीब 10 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है।बुधवार दोपहर बाद शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बरसात के साथ छोटे आकार के ओले भी गिरे, जिससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। तेज बौछारों और ओलों से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
अधिक जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।