25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अलर्ट: राजस्थान में आगामी 24 घंटे में एक- दाे जगह तेज वर्षा होने की संभावना

Weather Alert Rajasthan - राजधानी में मंगलवार सुबह लोग उठे तो आसमान में बादल छाए हुए थे। शहर में कई जगह हल्की बूंदाबादी भी हुई।

2 min read
Google source verification
rain

राजस्थान के कई जिलों में बदला मौसम, प्रतापगढ़ में तेज हवा के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर

जयपुर। Weather Alert Rajasthan - राजधानी में मंगलवार सुबह लोग उठे तो आसमान में बादल छाए हुए थे। शहर में कई जगह हल्की बूंदाबादी भी हुई। लेकिन बाद में आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्यभर में आगामी 24 घंटे में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ मेघगर्जन व बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक दो-स्थानों पर तेज बारिश ( heavy rain in rajasthan ) भी हो सकती है।

इससे पहले सोमवार को राजधानी जयपुर में दिनभर उमस के बाद शाम को बदरा जमकर बरसे। दिन में तेज गर्मी और उमस के कारण शहरवासी पसीने में तरबतर रहे। शाम होने के साथ ही मौसम में बदलाव आया और काले बादल आसमान में छा गए। इसके बाद करीब पौन घंटे अच्छी बारिश हुई। दिन का तापमान 39.6 डिग्री तापमान पर पारा बना रहा, जबकि बारिश ( monsoon in rajasthan ) के बाद रात के पारे में भारी गिरावट देखने को मिली।

उधर, उदयपुर में एक इंच बारिश दर्ज हुई। श्रीगंगानगर में भी 3.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। इससे पहले गुलाबीनगरी में सुबह से ही गर्मी का असर देखने को मिला। तेज धूप के कारण गर्मी से लोग परेशान नजर आए। वहीं पसीने में भी तरबतर रहे।

दोपहर में भी गर्मी में कोई कमी नजर नहीं आई, लेकिन शाम होते-होते बादलों की आवाजाही होना शुरू हो गई, जो करीब पांच बजे बाद बूंदाबांदी से शुरू होकर जमकर बरसे ( rain in jaipur ) । इससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और वाहनों का जाम लग गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दी देश के कई इलाकों में दस्तक

खुशखबरी, राजस्थान के सभी पुलिस थानों में एक जुलाई से होने जा रहा बड़ा बदलाव

आपके Driving Licence और वाहन RC को लेकर आई बड़ी खबर