IMD nowcast: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने एक तात्कालिक चेतावनी (नाउकास्ट वार्निंग) जारी की है। जारी रिपोर्ट के अनुसार सवाई माधोपुर, टोंक जिलों एवं आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के भीतर कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही हल्की बारिश व मेघगर्जन की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश या तेज हवा के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे खड़े न होने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर unplug करने की सलाह दी गई है।
यह चेतावनी येलो कोड के अंतर्गत जारी की गई है, जिसका अर्थ है कि स्थिति पर नजर बनाए रखें और अपडेटेड रहें।
Published on:
06 Jun 2025 10:40 pm