जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने सोमवार रात 9 बजे तात्कालिक चेतावनी (NowcastWarning) जारी की है, जो आगामी तीन घंटे तक प्रभावी रहेगी। इस चेतावनी के अनुसार राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
नागौर, अजमेर, जयपुर,दौसा, अलवर, सीकर और टोंक सहित कई जिलों में तेज आंधी (40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से, झोंकों के साथ 80 किमी तक) चलने और हल्की से मध्यम बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए 'ऑरेंजअलर्ट' जारी किया गया है, जिसका अर्थ है "सावधान रहें और तैयार रहें।"
सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, जालोर, राजसमंद, करौली, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़जिलों में में हल्की बारिश (30-40 किमी प्रति घंटे की हवा) और बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों के लिए 'येलोअलर्ट' जारी किया गया है, जिसका अर्थ है "ताजा जानकारी लेते रहें।"
➡️ आंधी-बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
➡️पेड़ या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े न हों।
➡️ बिजली गिरने की आशंका में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए रखें।
➡️ मौसम सामान्य होने तक खुले क्षेत्र में न निकलें।
विभाग ने लोगों को मौसम पोर्टल https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर ताजातरीन जानकारी देखने की भी सलाह दी है।
राज्य में मानसूनी पूर्व गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतते हुए मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना आवश्यक है। किसानों, यात्रियों और खुले में कार्य करने वाले लोगों को विशेष सतर्कता रखने की सलाह दी गई है।
Published on:
16 Jun 2025 10:23 pm