15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather Alert: देर रात फिर बदला मौसम, अगले 180 मिनट में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

IMD Warning: रात 9 बजे फिर अलर्ट जारी, अगले तीन घंटे में आंधी-बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी: 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 16, 2025

बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।
बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।

जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने सोमवार रात 9 बजे तात्कालिक चेतावनी (NowcastWarning) जारी की है, जो आगामी तीन घंटे तक प्रभावी रहेगी। इस चेतावनी के अनुसार राज्य के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

ओरेंज अलर्ट: तेज हवा और बारिश की चेतावनी

नागौर, अजमेर, जयपुर,दौसा, अलवर, सीकर और टोंक सहित कई जिलों में तेज आंधी (40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से, झोंकों के साथ 80 किमी तक) चलने और हल्की से मध्यम बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए 'ऑरेंजअलर्ट' जारी किया गया है, जिसका अर्थ है "सावधान रहें और तैयार रहें।"

येलो अलर्ट: आंशिक बारिश और हल्की आंधी की संभावना

सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, जालोर, राजसमंद, करौली, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़जिलों में में हल्की बारिश (30-40 किमी प्रति घंटे की हवा) और बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों के लिए 'येलोअलर्ट' जारी किया गया है, जिसका अर्थ है "ताजा जानकारी लेते रहें।"


यह भी पढ़ें: Good News: किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सम्मान निधि में जल्द होगी बढ़ोतरी, सरकार ने दिए संकेत

मौसम विभाग की सलाह

➡️ आंधी-बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

➡️पेड़ या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े न हों।

➡️ बिजली गिरने की आशंका में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए रखें।

➡️ मौसम सामान्य होने तक खुले क्षेत्र में न निकलें।

विभाग ने लोगों को मौसम पोर्टल https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर ताजातरीन जानकारी देखने की भी सलाह दी है।

तेज होती जा रही मानसूनी पूर्व गतिविधियां

राज्य में मानसूनी पूर्व गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतते हुए मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देना आवश्यक है। किसानों, यात्रियों और खुले में कार्य करने वाले लोगों को विशेष सतर्कता रखने की सलाह दी गई है।