
RajasthanWeather Update : रात के तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी
जयपुर। राजस्थान में बीते माह गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ मौसम में घुली ठंडक अब दिनों दिन कम होती जा रही है। स्थानीय मौसम तंत्र में बदलाव नहीं होने और विंड पैटर्न नहीं बदलने से पहाड़ों से होकर मैदानों तक पहुंचने वाली सर्दी फिलहाल थमी हुई है। दूसरी तरफ मौसम केंद्र ने भी आगामी सप्ताहभर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सप्ताहभर मौसम में गर्माहट महसूस होना तय है।
फलोदी में 9 डिग्री तक उछला पारा
पश्चिमी हवाएं चलने से प्रदेश में दिन के अलावा रात में भी मौसम का मिजाज शुष्क बना रहा है। पिछले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में रात में पारा 9 डिग्री तक उछलने से रात में महसूस हो रही गुलाबी सर्दी का जोर भी थम सा गया है। हालांकि अब भी सुबह शाम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है लेकिन दिन में धूप की तपिश के कारण आसमान से मानों अंगारे बरसते महसूस हो रहे हैं। बीते बुधवार को फलोदी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री उछलकर 25.2 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है।
पारे में उतार चढ़ाव लेकिन मौसम गर्म
बीती रात राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव जरूर रहा लेकिन गर्मी के तेवर ढीले नहीं हुए। बीती रात फलोदी 24.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। सीकर में रात में पारा 3 डिग्री लुढक कर 15 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया। सिरोही में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली 15.8, अंता 15.4, भीलवाड़ा 15.2, अलवर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात पारा एक डिग्री गिरकर 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
हनुमानगढ़ में धुंध की दस्तक
हनुमानगढ़ के लाधूवाला और डबली राठान क्षेत्र में अलसुबह छाई धुंध से दृश्यता कम रही। धुंध के असर से सुबह मौसम में ठंडक भी महसूस की गई। हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में दिन और रात में पारा सामान्य रहने के कारण फिलहाल गुलाबी सर्दी का जोर लोगों को महसूस हो रहा है।
गर्म कपड़े- खानपान के बाजार भी सूने
बीते माह गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ते ही जयपुर शहर में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी। मौसम में लगातार बढ़ रही ठंडक से इस बार सर्दी का जोर बढ़ने की उम्मीद रही लेकिन फिर से मौसम शुष्क रहने पर मौसम में बढ़ी गर्माहट से गर्म कपड़ों के बाजार ग्राहकी नहीं होने से सूने पड़े हैं। सर्दी के खानपान की दुकानें भी बाजार में नजर आने लगी हैं लेकिन फिलहाल ग्राहकी नहीं होने से दुकानदार मायूस हैं।
Published on:
02 Nov 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
