25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अलर्ट : अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश, ORANGE अलर्ट जारी

Weather Forecast Rain in Rajasthan : राजस्थान का मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 5 घंटो के लिए 16 जिलों के लिए ORANGE अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast Change In Next 3 Hours Heavy Rain Thunderstorm Hail

अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश


Weather forecast Rain in Rajasthan : राजस्थान का मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 5 घंटो के लिए 16 जिलों के लिए ORANGE अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर के साथ मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए ORANGE अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 घंटों में 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में सभी मौसम के अनुसार व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। बारिश,तूफान और मेघगर्जना के समय सुरक्षित स्थान की शरण लें और जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले। गौरतलब है कि दो दिनों से हवा की गति तूफान कर रूप ले रही है। यह 96 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश का Yellow Alert, Western Disturbance से पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम

Dinesh Dabi IMAGE CREDIT:


कल से पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान का मौसम रविवार से और भी बदलने जा रहा है। 28 मई को पाकिस्तान से चलकर एक पश्चिमी विझोभ और भी राजस्थान पहुंच रहा है। इसके कारण अगले पांच दिनों तक मौसम बदला रहेगा। भारी बारिश, आंधी और तूफान के साथ मेघगर्जन, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है। इसके कारण काफी जानमाल का नुकसान हो सकता है। 28 मई से सक्रिय हो रहा यह विक्षोभ 31 मई तक पूरा प्रभाव डालेगा। इस दौरान एक बार फिर से हवाओं की गति तूफानी हो सकती है और वह 70 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से दौड़ेंगी।

यह भी पढ़ें : देश में होगी सामान्य 96 फीसदी मानसून बारिश, राजस्थान में 92 फीसदी बारिश की संभावना

Dinesh Dabi IMAGE CREDIT:


जून में होगी जबरदस्त बारिश

आईएमडी ने बताया है कि जून में इस बार पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यह बारिश मानसून ऋतु यानी जून से सितंबर के बीच होगी। जून की अगर बात करें तो इस माह भी बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश ज्यादा होगी उसके मुकाबले पूर्वी में यह क्रम थोड़ा कमतर रह सकता है।

यह भी पढ़ें : आज 13 और कल 21 जिलों में होगी बारिश और आएगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया ORANGE ALERT