मौसम अलर्ट : अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश, ORANGE अलर्ट जारी

Weather Forecast Rain in Rajasthan : राजस्थान का मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 5 घंटो के लिए 16 जिलों के लिए ORANGE अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: May 27, 2023 08:35:04 am


Weather forecast Rain in Rajasthan : राजस्थान का मौसम फिर से बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 5 घंटो के लिए 16 जिलों के लिए ORANGE अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर के साथ मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के लिए ORANGE अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 घंटों में 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में सभी मौसम के अनुसार व्यवहार करने की सलाह दी जाती है। बारिश,तूफान और मेघगर्जना के समय सुरक्षित स्थान की शरण लें और जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकले। गौरतलब है कि दो दिनों से हवा की गति तूफान कर रूप ले रही है। यह 96 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई है।

अगले 3 घंटे इन जिलों में तूफानी बारिश

यह भी पढ़ें

अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश का Yellow Alert, Western Disturbance से पांच दिन ऐसे रहेगा मौसम

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="dsc_0167-01.jpeg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/27/dsc_0167-01_8268559-m.jpeg">
Dinesh Dabi IMAGE CREDIT:


कल से पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान का मौसम रविवार से और भी बदलने जा रहा है। 28 मई को पाकिस्तान से चलकर एक पश्चिमी विझोभ और भी राजस्थान पहुंच रहा है। इसके कारण अगले पांच दिनों तक मौसम बदला रहेगा। भारी बारिश, आंधी और तूफान के साथ मेघगर्जन, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है। इसके कारण काफी जानमाल का नुकसान हो सकता है। 28 मई से सक्रिय हो रहा यह विक्षोभ 31 मई तक पूरा प्रभाव डालेगा। इस दौरान एक बार फिर से हवाओं की गति तूफानी हो सकती है और वह 70 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से दौड़ेंगी।

यह भी पढ़ें

देश में होगी सामान्य 96 फीसदी मानसून बारिश, राजस्थान में 92 फीसदी बारिश की संभावना

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="dsc_0607_2-01.jpeg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/27/dsc_0607_2-01_8268559-m.jpeg">
Dinesh Dabi IMAGE CREDIT:
mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1662280195322290176" >
जून में होगी जबरदस्त बारिश

आईएमडी ने बताया है कि जून में इस बार पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यह बारिश मानसून ऋतु यानी जून से सितंबर के बीच होगी। जून की अगर बात करें तो इस माह भी बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश ज्यादा होगी उसके मुकाबले पूर्वी में यह क्रम थोड़ा कमतर रह सकता है।

यह भी पढ़ें

आज 13 और कल 21 जिलों में होगी बारिश और आएगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया ORANGE ALERT

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Video: जन्मदिन के मौके पर देश को IICEC कन्वेनशन सेंटर का गिफ्ट देंगे PM मोदी, जानिए क्या है खासियतTerrorist Killed In Kashmir: भारतीय सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, उरी में कर रहे थे घुसपैठ की कोशिशइन 5 कारों में चलते हैं PM Modi, एक की कीमत 12 करोड़, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होशRam Temple Inauguration: राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, PM मोदी नहीं करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठाTemple Dress code: मथुरा के इस मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जींस और फ्राॅक पहनकर नहीं कर पाएंगे दर्शनNew Sainik School: देश में खोले जाएंगे 23 नए सैनिक स्कूल, मात्र 40 हजार रुपए होगी सलाना फीसभारत आ रहा है खतरनाक रूसी लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई, ये पांच खासियत चीन और पाकिस्तान को करेंगी पस्तAnantnag Encounter : बारामूला में 2 आतंकियों का खात्मा, अनंतनाग में चौथे दिन ऑपरेशन जारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.