
IMD Big Update
Weather forecast Report: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और रविवार का बड़ा कनेक्शन सामने आया है। आपको सुनकर भले ही कुछ अजीब लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है, कि अप्रेल—मई के दौरान पिछले हर रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है। पहली दफा यह सिलसिला 30 अप्रेल रविवार से शुरू हुआ जो कि 7 मई रविवार, 14 मई रविवार तक जारी रहा है। हैरत की बात तो यह है कि अब 21 मई को आने वाले रविवार के लिए भी आईएमडी (India Meteorological Department) राजस्थान ने अलर्ट जारी कर दिया है।
30 अप्रेल(Sunday) मौसम रहा सुहाना
जयपुर:शहर में रविवार को सावन सी बारिश का दौर चला। इससे मौसम बेहद सुहावना हो गया। छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने मौसम का खूब आनंद उठाया। हालांकि सुबह से ही बादल छा गए। दोपहर को 1.30 बजते-बजते काली घटाएं उमड़ आईं और बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में तेज को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। वैशाली नगर, श्याम नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भी भर गया। शाम 5.30 बजे तक शहर में 5.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट आई है।
जोधपुर: रविवार को सुबह ठंडी हवा चली। दिनभर बादल छाए रहे। शाम को शहर में कुछ जगह आंधी चली तो कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। आगोलाई और आसपास गांवों में तेज बारिश से पानी बहने लगा। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है।
7 मई(Sunday) बरसे बादल
जोधपुर: रविवार को सुबह ठंडी हवा चली। दिनभर बादल छाए रहे। शाम को शहर में कुछ जगह आंधी चली तो कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। आगोलाई और आसपास गांवों में तेज बारिश से पानी बहने लगा। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है।
यह भी पढ़ें:CM Ashok Gehlot Big Gift इन 40 गांव-ढाणियों में लोगों को मिलेगा फायदा...!
बीकानेर: जिले में रविवार को मौसम ने अचानक रुख बदला। इस दौरान दोपहर को कहीं धूल भरा अंधड़ चला, तो कहीं बारिश भी हुई। बीकानेर शहर में जहां जबरदस्त अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं लालमदेसर बड़ा में बारिश और मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की खबर है। इस हादसे में एक झोपड़े में रखा अनाज एवं अन्य सामान जल कर राख हो गया। वहीं बज्जू में जोरदार अंधड़ चला।
21-22 मई (Sunday) को फिर विक्षोभ सक्रिय होने की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले रविवार (Sunday Connection) के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसके हिसाब से गंगानगर, जालौर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनू,जयपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर भरतपुर में धूलभरी आंधी, वर्जपात, झोंकेदार हवाएं और बारिश दिनांक 21-22 मई से एक और नया आंधी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। चाट की दुकान चलाने वाले सुरेश का कहना है, रविवार को छुट्टी के दिन लोग घर से निकलते हैं और दुकानदारी होती है लेकिन पिछले सभी सोमवार को मौसम बिगड़ जाता है। बारिश की वजह से काफी नुकसान होता है।
14 मई (Sunday) को 8 वर्षीय बच्ची की मौत
जयपुर: तेज आंधी ने गर्मी के तीखे तेवर एकदम से नीचे उतार दिए। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी आंधी चली। करीब 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी से वातावरण धूल धूसरित हो गया। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
दूदू: सेवा पंचायत स्थित नंदा की ढाणी में अंधड़ से एक मकान की दीवार धराशायी हो गई। दीवार के मलबे में दबने से आठ वर्षीय प्रिया गुर्जर की मौत हो गई।
जोधपुर: पिछले कई दिनों से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान की प्रचंड गर्मी से तप रहे शहर ने रविवार रात राहत की सांस ली। दिनभर चुभती रही धूप और लू के बाद शाम को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शहर में 30 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आधी चली। फिर रात को ओलों के साथ मेघ बरसे। धूल भरी हवा के साथ मेघगर्जना व बिजली की चकाचौंध के साथ जोधपुर का मौसम जैसे मानसूनी हो गया। शहर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तूफानी बारिश से कई जगह पेड़ उखड़ गए। टीन-टप्पर उड़ गए। करीब दस मिनट तक तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। आसपास के गांवों मे भीं शाम को ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।
Updated on:
19 May 2023 04:32 pm
Published on:
19 May 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
