
Rajasthan Weather Forecast Today
राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है। अगस्त माह के पहले चार दिन राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। कोटा का मौसम आज पांच अगस्त को कैसा रहेगा? (Kota Weather Today) जानिए। मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 5 अगस्त को भारी बारिश होगी। चार अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में तीन-चार अगस्त को बारिश की गतिविधियां तेज रहीं। उधर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौसम बेहद अजीबोगरीब है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि तीन घंटे में जयपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में पांच अगस्त को भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पांच अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग का ताजा अपडेट, तीन घंटे में इन 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
कोटा बैराज सहित 4 बांधों से पानी छोड़ा गया
पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बांधों का गेज लगातार बढ़ रहा है। कोटा बैराज, कालीसिंध, बीसलपुर, जवाई समेत कई बांधों में लगातार पानी की आवक हो रही है। कोटा बैराज के 2 गेट करीब 0.75 सेमी. और कालीसिंध का एक गेट खोलकर इन दोनों बांधों से 3 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। बीसलपुर बांध का भी गेज पिछले 24 घंटे में 1 सेमी बढ़कर 313.99 पर पहुंच गया है। इधर, जवाई बांध भी अब भरने के नजदीक पहुंच गया है। यहां बांध का गेज करीब 7 सेमी बढ़कर 17.14 मीटर पर आ गया है।
राजस्थान में 69 फीसदी अधिक बारिश
राजस्थान में 1 जून से 3 अगस्त तक सामान्य बारिश से 69 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 390.2MM बारिश हो चुकी है, जबकि इतने समय तक राज्य में 231.3MM बारिश होती है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में 120 फीसदी, जबकि पूर्वी हिस्से में 37 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है।
यह भी पढ़ें - मौसम का बड़ा अलर्ट इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें पांच अगस्त की भविष्यवाणी
Updated on:
04 Aug 2023 08:01 pm
Published on:
04 Aug 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
ट्रेंडिंग
