
Weather Forecast today
Weather Forecast today : देशभर में मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में इसका प्रभाव सबसे अधिक है। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर मौसम केंद्र ने धौलपुर, सीकर, करौली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है।
पिछले 24 घंटों के दौरान भरतपुर के डीग में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कोटा, सीकर, दूदू, और किशनगढ़ में एक इंच से अधिक बारिश हुई है। बादल छाने और बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। जयपुर, अजमेर, सीकर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, और धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत से शिफ्ट होकर गंगानगर और दिल्ली के आसपास सक्रिय हो गई है। इसके कारण राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, और भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें भरतपुर और धौलपुर प्रमुख रूप से शामिल हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाके अनूपगढ़ में सबसे ज्यादा 97 एमएम बारिश दर्ज की गई है। राज्य के बांधों में कुल 26 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। जयपुर सहित कई जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के जल स्तर में भी बढ़ा है। इसका मौजूदा जल स्तर 310.21 एमएम है लेकिन राज्य में करीब 405 बांध पूरी तरह खाली हैं।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण, और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। मानसून का प्रभाव आगामी दिनों में और बढ़ सकता है, जिससे अधिकतर राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मानसून का यह दौर राजस्थान समेत पूरे देश में लोगों के लिए राहत लेकर आया है। हालांकि, भारी बारिश और आंधी के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार और स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
Published on:
15 Jul 2024 07:45 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
