
Weather forecast Rajasthan: अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून कमजोर रहा है। राजस्थान में इस दौरान कहीं भी अच्छी बारिश नहीं हुई। 12 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में मानसून की गतिविधि फिर से शुरू होने की संभावना है।
जून और जुलाई के दौरान राजस्थान में Heavy Rain हुई, लेकिन अगस्त अब तक सूखा रहा है। मौसम विभाग ने अगस्त के लिए अपने पूर्वानुमान में पहले ही कहा था कि जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में मानसून की सक्रियता कम रहेगी।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान शुष्क रहा। इस पूरे सप्ताह प्रदेश में कहीं भी भारी वर्षा की संभावना लगभग नगण्य है। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट हो चुकी है इसी वजह से राज्य में कमजोर मानसून परिस्थितियां दर्ज की जा रही है।
राजस्थान में इस साल मौसम का नया ट्रेंड देखने को मिला है। प्रदेश में जहां कम बरसात होती थी, वहां खूब झमाझम बारिश हुई और जहां हर साल अच्छी बारिश होती थी, वहां अभी अच्छी बारिश का इंतजार है। मानसून के दो महीने में 31 जुलाई तक सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान में हुई है।
Published on:
09 Aug 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
