18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में हीटवेव की हिट लिस्ट में ये 7 शहर! जानें, इस जिले में पारा 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने से दो कदम दूर

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के साथ राजस्थान में शुरू हुए ​हीटवेव के दौर से लोगों को अब झुलसाने वाली गर्मी के तेवर झेलने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में हीटवेव का असर जारी रहने की चेतावनी दी है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, पत्रिका फोटो

Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के साथ राजस्थान में शुरू हुए ​हीटवेव के दौर से लोगों को अब झुलसाने वाली गर्मी के तेवर झेलने पड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में हीटवेव का असर जारी रहने की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ प्रदेश के श्रीगंगानगर में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज होने पर शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। श्रीगंगानगर में भीषण गर्मी और दिन में आसमान से बरसती आग से मानों इस साल पारा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब नहीं आ रहा है।

दस साल में ऑलटाइम 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार श्रीगंगानगर में वर्ष एक जून 2018 को अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं वर्ष 2019 में भी शहर का अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है। पिछले चार साल में दूसरी बार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सर्वाधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

यह भी पढ़ें:जॉली एलएलबी शूटिंग केस में दो अभिनेताओं को मिली राहत, जानें हाईकोर्ट ने क्यों दावा किया खारिज

13 जून तक आसमान से आग बरसने का अलर्ट

मौसम विभाग ने चूरू और श्रीगंगानगर में आगामी 13 जून तक हीटवेव चलने और दिन के साथ रात में भी भीषण गर्मी का दौर रहने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि इस अवधि में जिलों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जयपुर में 12 जून तक हीटवेव का अलर्ट

राजधानी जयपुर के बाशिंदों को भी अगले दो दिन हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उष्ण हवाएं चलने के कारण जयपुर शहर में भी दो दिन भीषण गर्मी का दौर सक्रिय रहने वाला है। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: स्कूलों में आइसीटी लैब लगाने की 359 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया विवादों में, जानें टेंडर पर क्यों उठ रहे सवाल

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 12 जून तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू,जैसलमेर,बीकानेर में हीटवेव का दौर चलने और पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है। जयपुर और कोटा में भी 12 जून तक हीटवेव चलने और ​अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:देवर ने पानी भरने से मना किया तो भाभी ने बनाया अलग तालाब, जानें, पालीवाल समुदाय की महिलाएं बनी प्रेरक और निर्माता