30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, फलोदी के बाद अब चूरू में पारा पहुंचा 50 डिग्री पार

Churu Temperature latest update : राजस्थान में गर्मी ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नौतपा के चौथे दिन चूरू में पारा 50 डिग्री पार पहुंच गया है। वहीं, नौतपा के पहले दिन फलोदी में तापमान 50 डिग्री रहा था। आईये जानते है कि आज कौन—कौनसे शहर ज्यादा गर्म रहे

2 min read
Google source verification
Rajasthan Heatwave-2

Rajasthan Heat Wave Alert : जयपुर। राजस्थान में तापमान का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। फलोदी के बाद अब चूरू में पारा 50 डिग्री पार पहुंच गया है। चूरू में मंगलवार को तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। पांच साल बाद यह क्षेत्र इस चरम पर पहुंचा है। इससे पहले साल 2019 में चूरू में पारा 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

चूरू के अलावा प्रदेश के 7 शहरों का तापमान मंगलवार को 46 डिग्री पार रहा। गंगानगर में 49.4, पिलानी में 49.0, फलोदी में 49.0, बीकानेर में 48.3, कोटा में 48.2, जैसलमेर में 48.0 और जयपुर में 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री रहा।

नौतपा के चौथे दिन चूरू में पारा 50 डिग्री पार

नौतपा के चौथे दिन चूरू में पारा 50 डिग्री पार पहुंचा है। इससे पहले सोमवार को यहां पारा 48 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, रविवार को 47.6 और शनिवार को 47 डिग्री रहा था। लेकिन, मंगलवार को चूरू में 50.5 डिग्री तापमान रहा। इससे पहले साल 2019 में एक जून को चूरू का तापमान 50.8 डिग्री रहा था।

पहले दिन फलोदी में पारा रहा था 50 डिग्री

बता दें कि नौतपा शुरू होने के साथ ही गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नौतपा के पहले दिन फलोदी जिले में पारा 50 डिग्री दर्ज किया गया था इससे पहले 19 मई 2016 को फलोदी 51 डिग्री के साथ विश्व के सबसे गर्म शहर के तौर पर सुर्खियों में आया था और इसी के चलते दो साल पहले यहां थर्मामीटर का स्टेच्यु भी स्थापित किया गया था, जो लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रेकाॅर्ड में दर्ज है।

कल से मिलेगी गर्मी से राहत?

मौसम विज्ञान की मानें तो अगले 24 घंटे में दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुरू होगी। 29-30 मई तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 31 मई से उत्तरी राजस्थान में तेज हवाएं और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की ये गतिविधियां 1 और 2 जून को भी राजस्थान के कुछ इलाकों में जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : RTO New Rules 2024 : 18 की उम्र से पहले चलाया वाहन तो जिंदगीभर रहेगा मलाल, एक जून से होगा बड़ा बदलाव