
Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक अब खत्म होने के कगार पर है। दरअसल, शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 2-3 दिन में इस सिस्टम के छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से अगले तीन-चार दिन कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। जिसके कारण बरसात होगी।
शनिवार व रविवार को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम का रुख बदला, हल्की बूंदाबांदी ने उमस बढ़ाई
अलवर जिले में शुक्रवार को मौसम के रूख में बदलाव देखा गया। शाम 5 बजे जिले में हल्की बूंदाबांदी देखी गई। लेकिन उमसभरी गर्मी से निजात नहीं मिला। बूंदाबांदी से उमस और बढ़ गई। जिले में शुक्रवार का अधिकत तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया है।
Published on:
18 Aug 2023 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
