
Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी गरमी तो कभी मौसम राहत भरा रहता है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में 11-12 अप्रेल को तेज मेघगर्जना, तेज आंधी (40-50 KMPH) व बारिश की प्रबल संभावना है। इस नए मौसम परिवर्तन से प्रदेश के कई इलाके प्रभावित होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जना और आंधी-बारिश की संभावना है। इस वजह से प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। आज यानि 10 अप्रेल एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर के बाद आंधी व हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का नया Prediction है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 11-12 अप्रेल को भी होने की संभावना है। 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में तेज आंधी (40-50 KMPH) व बारिश की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग का नया Prediction है कि 12 अप्रेल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्से में तेज अंधड़ (40-50 KMPH) व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार 13 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 14-15 अप्रेल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुन: अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने तथा हीट वेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।
Updated on:
10 Apr 2025 03:27 pm
Published on:
10 Apr 2025 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
