जयपुर

Today Weather Update: बारिश पर लगा ब्रेक, जानें सितंबर में कब एक्टिव होगा मानसून

Weather Update: मानसून का दूसरा चरण भी लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। खास बात यह है कि मानसून के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के 8 जिलों में बरसात 20 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई थी।

2 min read
Aug 25, 2023

Weather Update: मानसून का दूसरा चरण भी लगभग खत्म हो चुका है। मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले 1 सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। खास बात यह है कि मानसून के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के 8 जिलों में बरसात 20 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई थी। दूसरा फेज भी इन जिलों में यह कमी पूरी नहीं कर पाया है। इन जिलों में अभी भी बरसात का आंकड़ा सामान्य से 20 फीसदी से ज्यादा कम है। बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अभी भी औसत के मुकाबले कम बरसात हुई है। सबसे ज्यादा कमी बारां में 39 प्रतिशत व डूंगरपुर में 33 प्रतिशत है।

सितम्बर में आएगा तीसरा फेज
अब राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहेगा जिसके बाद मानसून का तीसरा फेज आएगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह के पहले हफ्ते में मानसून का तीसरा फेज आएगा।
यह भी पढ़ें : Monsoon Update: मानसून के बचे हैं सिर्फ 37 दिन, क्या आगे होगी झमाझम बारिश, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान


अगस्त में पश्चिमी राजस्थान रहा सूखा
पश्चिमी राजस्थान में जून-जुलाई में खूब बरसात हुई मगर अगस्त महीना लगभग पूरा ही सूखा बीता है। बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर में न के बराबर बरसात हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में दूसरे चरण में अच्छी बरसात से अभी बढ़त का कोटा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: 2 हफ्तों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानें कहां होगी बारिश

25-31 अगस्त तक का मौसम अपडेट
मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आज 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

1 जून - 24 अगस्त तक
राजस्थान में मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 24 अगस्त तक 415.7 M.M. बारिश हुई है। इस दौरान 345.6 M.M. बारिश होती है।

Also Read
View All

अगली खबर