
कोटा बैराज के गेट खोले
Rajasthan weather update : जयपुर। मानसून प्रदेश पर खूब मेहरबान है। कई जिलों में चार-पांच दिन से लगातार बरसात हो रही है। जिसके कारण बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं, झरने बह रहे हैं। शुक्रवार को 15 से अधिक जिलों में बरसात हुई। कहीं तेज को कहीं रिमझिम, वहीं कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात भी हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 5.6 इंच बारिश हुई। अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांधों समेत क्षेत्र के सभी जलाशयों व एनिकटों में चादर चली। जिसके कारण गहरी धुंध छाई रही। वहीं उदयपुर में उदयसागर से भारी मात्रा में निकलती जलराशि से जिले का वल्लभनगर बांध भी छलक गया। ऐसे में शहर की झीलों के साथ ही जिले में अब तक 16 जलस्रोत छलक चुके हैं।
हाड़ौती में झमाझम बारिश, कोटा बैराज के पांच गेट खोले
हाड़ौती अंचल में झमाझम बारिश हुई। चम्बल में पानी की आवक होने से कोटा बैराज के पांच गेट खोलकर 36650 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कोटा शहर में सुबह रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद मौसम खुल गया। तेज धूप में उमस के कारण लोग परेशान रहे। 2 बजे बाद काली घटाएं छाई। दिन में अंधेरा हो गया। पौने तीन बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया, जो 45 मिनट तक चला। उसके बाद रिमझिम बारिश चलती रही।
राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोले
रावतभाटा. चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते शुक्रवार शाम राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोलकर जल प्रवाह किया गया। इस मानसून में पहली बार बांध के गेट खोले गए हैं। बांध के गेट नंबर 9 और 10 से 60 हजार क्यूसेक पानी का निकास किया जा रहा है। बांध में 23791 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता 1157. 50 फीट के मुकाबले शुक्रवार शाम 7 बजे 1154. 06 फीट मापा गया।
आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इससे 29 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी। जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर चलेगा। पूर्वानुमान के अनुसार सीकर, चूरू व झुंझुनूं में कहीं-कहीं तेज बारिश का हो सकती है। 30 जुलाई को मौसम शुष्क रहेगा। एक अगस्त से फिर से बारिश का यलो अलर्ट है। राजस्थान उत्तर पश्चिम में उत्तर पूर्व भागों में हल्की से माध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यहां इतनी हुई बरसात
स्थान ----------- बरसात
अजमेर ---------- 24.3
अलवर ---------- 24.4
सीकर ---------- 15.0
कोटा --------- 32.4
उदयपुर ------ 7.0
भीलवाड़ा ---- 2.0
जयपुर ------ 2.8
पिलानी ------ 2.1
बीकानेर ----- 5.2
चूरू ------- 8.4
धौलपुर ------ 1.5
बारां ---------- 32.5
जालोर ------- 1.0
सिरोही -------- 1.5
करौली -------- 6.0
Published on:
28 Jul 2023 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
