
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह पलट गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले गिरे। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। नागौर जिले के परबतसर में आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। वहीं कल यानी गुरुवार को 22 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बारिश, कई जगह गिरे ओले
राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के ओले गिरे। जयपुर शहर में दोपहर दो बजे तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इसके अलावा दौसा, सीकर, चूरु, करौली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर तेज आंधी आई। आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
परबतसर में तूफानी बारिश से उड़े टिन-टप्पर
नागौर जिले के परबतसर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। परबतसर में करीब 20 मिनट तक तूफानी हवाओं के के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर में पानी ही पानी हो गया। इसी प्रकार जिले के कुचामन सिटी में भी तेज बारिश हुई। पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भर गया। क्षेत्र के चौसला व आसपास के गांवों में भी तेज बारिश का दौर चला।
इन जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक कल यानी गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट किया है।
28 मई को फिर नया विक्षोभ
पाकिस्तान की उत्तरी क्षेत्र में मंडरा रहा पश्चिमी विक्षोभ 28 मई तक राजस्थान पहुंच जाएगा। इसके बाद फिर से बारिश का एक दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटो के करीब 20 जिलों में बारिश होगी। 28 मई से आंधी बारिश की गतिविधियां फिर से जारी हो जाएगी। इस दौरान तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आएगी। ऐसे में हीटवेव की आशंका नहीं रहेगी। जिससे अगले छह दिनों तक अब गर्मी बहुत कम सताएगी।
Published on:
24 May 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
