
जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे तक जमकर पानी बरसा। जयपुर में सांगानेर, सिविल लाइंस, चौमूं हाउस, सी स्कीम सहित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जो बारिश रुकने के बाद भी काफी देर तक जमा रहा। वहीं तेज बारिश से नंदपुरी अंडरपास में पानी भर गया। अंडरपास में भरे पानी में कार डूब गई। मंत्री मुरारी लाल की बेटी निहारिका जोरवाल कार को चला रही थी। कार को डूबता देख आस-पास लोग जुट गए। लोगों की मदद से साइड कांच खोलकर निहारिका कार की छत पर चढ़ गई। लोगों ने मिलकर उसे बचाया।
उधर, मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों व आसपास में भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। आगामी 48 घंटे जोधपुर संभाग के जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.85 आरएल मीटर दर्ज
बीसलपुर बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में रविवार सुबह तक बांध में पानी की आवक पांच सेंटीमीटर हुई। वहीं बांध का जलस्तर 310.85 आरएलमीटर दर्ज किया गया। त्रिवेणी का गेज 3.20 मीटर दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : weather update राजस्थान में यहां जोरदार बारिश, बांध के दस गेट फिर खोले, देखें वीडियो
यहां पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले चार दिन के दौरान अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। जबकि सीकर, चूरू, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर , करौली, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
Published on:
07 Aug 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
