
weather update : जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर सिस्टम में बदल गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ व बांसवाड़ा में बरसात कुछ अधिक तेज हुई। झालावाड़ जिले के पगारिया क्षेत्र में दो दिन से रुक-रुक हो रही बरसात से क्यासरी नदी में पानी की आवक होने से नदी पर बना गागरीन बांध ओवरफ्लो हो गया और बांध पर 5 सेमी की चादर चली।
शुक्रवार शाम चार बजे बाद मूसलाधार बरसात हुई। इससे बांध में पानी की और आवक हुई। सबसे ज्यादा बारिश झालरापाटन में 27 मिमी दर्ज की गई। वहीं बांसवाड़ा में दिनभर उमस के बाद शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए।
मेघगर्जन के साथ 45 मिनट तक तेज बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर आधा फीट तक पानी बहा। कोटा व बूंदी में भी अच्छी बरसात हुई। जिससे मौसम में ठंड़क घुल गई। श्रीगंगानगर जिले में 18 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा भीलवाड़ा में 8 मिमी, कोटा में 3, बीकानेर में 3, सिरोही में 1.5 मिमी बरसात हुई।
बिजली गिरने से किसान की मौत
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के बाग वाला गांव उर्फ रीछडी निवासी एक किसान तेजमल लववंशी (24) पुत्र फूलचंद लोधा की सुबह बिजली गिरने से मौत हो गई। वह खेत पर चारा काट रहा था। उसी समय तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से बचने के लिए तेजमल खांकरा के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
5 जिलों में अतिभारी बरसात की चेतावनी
मौसम केंद्र के अनुसार बगांल की खाड़ी में बना सिस्टम अगले तीन-चार दिन में पश्चिमी मध्य प्रदेश व गुजरात तक पहुंचेगा। जिसके असर से राज्य के कुछ भागों में तेज बरसात होगी। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बरसात होगी। वहीं कोटा व उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, झालावाड़ व प्रतापगढ़ में अतिभारी बरसात भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में भी 3-4 दिन में बरसात हो सकती है।
Published on:
15 Sept 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
