18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

Weather Update : राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बावजूद जमकर बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
weather update : rain in rajasthan Yellow alert for Rajasthan district

Rajasthan Weather Update

Weather Update : जयपुर। राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बावजूद जमकर बारिश हो रही है। शुक्रवार को कई जिलों में झमाझम बारिश बरसात हुई तो कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। बरसात व बादलों के कारण दिन के तापमान में 5-7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। हाड़ौती अंचल में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। इससे कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए।

सांगोद क्षेत्र के राजगढ़ में परवन नदी पर बने एनीकट पर पानी की अचानक तेज आवक से 13 भैसें डूब गई। बारां जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए। पार्वती व पलको नदी उफान पर है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में सर्वाधिक खराबा सोयाबीन की फसल में हुआ है। करीब ढाई घण्टे में करौली जिला मुख्यालय पर 93 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा उदयपुर, बांसवाड़ा सहित कई जगहों पर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में अगले चार दिन बारिश, अलर्ट जारी, किसान बरते ये सावधानी

यह भी पढ़ें : हाड़ौती अंचल में बरसे मेघ, नदी-नाले उफने, परवन नदी में डूबने से 13 भैंसों की मौत

कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवा में एक ट्रफ बना हुआ है। ऊपरी स्तर में पश्चिमी हवा में एक ट्रफ मौजूद है। इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों तक मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी दो-तीन दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश संभव है। पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है।