30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान के 17 जिलों में भारी, अतिभारी व अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, 29-30 जुलाई के लिए बड़ा अपडेट

Weather Update : कल 28 जुलाई को राजस्थान के 17 जिलों में भारी, अतिभारी व अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 29-30 जुलाई के लिए बड़ा अपडेट आया है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Rajasthan 17 districts heavy very heavy and extremely heavy Rain IMD Alert big update for 29-30 July

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान के मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान को मानसून पूरा भिगो रही है। मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार कल 28 जुलाई को राजस्थान के 17 जिलों में भारी, अतिभारी व अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 29-30 जुलाई के लिए भी बड़ा अपडेट आया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार कल 28 जुलाई को भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी व एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। वहीं जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी व अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं कहीं माध्यम से भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में हुई सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश व पश्चिमी राजस्थान के अनेकों स्थानों पर हल्की से भारी तथा राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में 136.0 मिमी. दर्ज हुई।

पूर्वी राजस्थान में भारी, अतिभारी बारिश का दौर हुआ शुरू

मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना अवदाब झारखंड व आस-पास के ऊपर बना हुआ है। इसके आने वाले 12 घंटों में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में भारी, अतिभारी बारिश का दौर शुरू हुआ है।

देर रात तक जयपुर में झमाझम बारिश की संभावना

जयपुर का मौसम रविवार को बहुत ही खुशनुमा बना हुआ है। सुबह 6 बजे से रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। फिर शाम तक कभी सूरज निकलता तो कभी बादल छा जाता। यानि की दोनों की लुकाछुप्पी जारी है। शाम 6 बजे जयपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विीााग के अनुसार आज देर रात तक जयपुर में झमाझम बारिश हो सकती है।