
Weather Update: जयपुर। लगभग एक सप्ताह के अंतराल के बाद राजस्थान में गुरुवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। बांसवाड़ा के घाटोल में करीब तीन व भूंगड़ा में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा राजधानी जयपुर, उदयपुर और भीलवाड़ा सहित कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 8 सितंबर के बाद मानसून करवट लेगा और अच्छी बारिश होगी। वहीं प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना इलाके के नानणा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलस गया। दोनों यहां पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। हादसे में निकटवर्ती एमपी के मंदसौर जिले के खजूरी बड़ायला निवासी परसराम (35) पुत्र उदयराम गायरी उम्र 35 की मौत हो गई, जबकि रंगलाल गायरी (44) पुत्र रामलाल गायरी झुलस गए।
स्वरूप सागर के दो गेट फिर खोले
उदयपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। शहर के देहलीगेट चौराहे से कलेक्ट्रेट व शास्त्री सर्कल मार्ग पर पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा। वहीं तेज बारिश के बाद स्वरूप सागर के दो गेट फिर खोले गए।
घाटोल में तीन, भूंगड़ा में ढाई इंच बारिश
बांसवाड़ा. लगभग एक सप्ताह के अंतराल के बाद जिले में गुरुवार दोपहर मेघ जमकर बरसे। जिले के घाटोल में करीब तीन व भूंगड़ा में ढाई इंच बारिश रिकार्ड की गई। बांसवाड़ा सहित जिले में दोपहर तक आसमान साफ था। दोपहर बाद आसमान में बदरा छा गए। कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। शाम चार बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार घाटोल में 72, भूंगड़ा में 63, दानपुर में 40, लोहारिया में 35, अरथूना में 15, बांसवाड़ा में 14, कुशलगढ़ में 12, जगपुरा में 11, गढ़ी व सज्जनगढ़ में तीन-तीन मिमी बारिश रिकार्ड की गई। माही बांध का जलस्तर 280.70 पर बना हुआ है। शहर में कागदी पिकअप वियर के पांचों गेट एक-एक मीटर खुले हुए हैं।
तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, फसलों को होगा फायदा
भीलवाड़ा में शाम को पांच बजे बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी बह गया। जिले के सवाईपुर, सुवाणा सहित आस-पास के गांवों में भी बारिश हुई। इस बारिश से फसलों में फायदा होगा, लेकिन तेज हवा फसलों के आडी तिरछी पड़ने की आशंका है।
आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं और मानसून ट्रफ लाईन अपने सामान्य अवस्था से काफी उत्तर में स्थित है। जिसके चलते दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर आगामी 4-5 दिनों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल सम्भावना है। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम तंत्र बनेगाा। जिससे प्रदेश में एक बार फिर मानसून की झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
Published on:
01 Sept 2022 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
